11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

बेटे ने रुपए नहीं देने पर पिता की खाट की पाटी से पीटकर की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला…

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आने वाले दतेरा गांव में एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह विवाद रुपयों के पीछे हुआ था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल सिंह के बड़े बेटे धर्मेंद्र ने पैसों की चाहत में लाल सिंह के साथ मारपीट की और उसके बाद लाल सिंह की मौत हो गई घटना शुक्रवार की है। लाल सिंह के छोटे बेटे महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसका बड़ा भाई अलग रहता है। बड़ा भाई घर पर आया था और पिता के साथ पैसों को लेकर विवाद कर रहा था।

पैसों को लेकर हुआ था पिता से विवाद

बड़ा भाई बोल रहा था कि कुछ साल पहले जो जमीन बेची थी उसमें से उसके हिस्से के पैसे उसे नहीं मिले हैं। जिसके बाद उसने गुस्से में पिता को पटक कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और खाट की पाट मार दी जिससे उनको गंभीर चोट आई महेंद्र तत्काल पिता को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद लाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

पेड़ के नीचे छिपे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी आरोपी धर्मेंद्र गांव से दूर एक पेड़ के नीचे छिप गया था। पुलिस को जानकारी लगते पुलिस ने उसे पकड़ लिया है जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।

Related posts

मामूली लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी ने भी उठा लिया खौफनाक कदम..

Uttarakhand Loksabha

इंदौर में ऑर्गन डोनेशन, 73 साल की महिला की जान बचाने आयुष के फेफड़े पहुंचे चेन्नई

Uttarakhand Loksabha

तेज रफ्तार बोलेरो निर्माणाधीन मकान से टकराई, तीन लोगों की दर्दनाक मौत..