11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

जबलपुर में 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, घर में चल रही थी मोहर्रम की तैयारी

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 18 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, युवक का नाम अरहान था और बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है। हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर हनुमानताल थाना पुलिस पहुंच गई थी और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।

युवक के घर पर मोहर्रम की तैयारी चल रही थी ,इस दौरान शादाब और नौशाद नाम के युवक आए और विवाद करने लगे थे। विवाद के बाद युवक के घर के बाहर ही उसको चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया अरहान ने इस साल दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी और फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ था।

पढ़ाई में अरहान काफी होशियार था पुलिस ने आरोपी शादाब और नौशाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शादाब और अरहान के परिवार के बीच पुराना विवाद है। पुराने विवाद के चलते ही शादाब और नौशाद ने घर के बाहर खड़े अरहान को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

छतरपुर में एनएचएआई के महाप्रबंधक के घर और ऑफिस पर सीबीआई का छापा

Uttarakhand Loksabha

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बहन-भाई और भांजे की दर्दनाक मौत..

Uttarakhand Loksabha

अलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग

Uttarakhand Loksabha