19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

जम्मू के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों के घेरे में 3 दहशतगर्द

जम्मू रीजन के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों को जिले के गोली-गादी जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इस पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि 3 आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं.

डोडा के साथ ही कठुआ में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है. सोमवार को हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीम आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही है. अधिकारियों का कहना हैकि सेना के पैरा-कमांडो को भी इस ऑपरेशन में उतारा गया है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से भी नजर रखी जा रही है.

3 से 4 आतंकियों ने कठुआ में सेना के वाहन पर किया था हमला

कठुआ में आतंकवादियों ने सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था. इसमेंजूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि 3 से 4 आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.

आतंकवाद-रोधी अभियान की निगरानी कर रहे डीजीपी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी आर. आर. स्वैन आतंकवाद-रोधी अभियान की निगरानी कर रहे हैं. यह क्षेत्र उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से लगा हुआ है.अधिकारियों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि सीमा पार से घुसपैठ करने के बाद आतंकियों ने इस मार्ग का इस्तेमाल किया था.

Related posts

घोटाले से सेना को कमजोर करने वाले अग्निपथ पर सवाल उठा रहे: करगिल में बोले पीएम मोदी

Uttarakhand Loksabha

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत; मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल

Uttarakhand Loksabha

धार्मिक परम्पराओं के साथ खुले सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट, धार्मिक परम्पराओं के साथ खुले सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट, छह माह तक मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे माँ नंदा के धर्म भाई लाटू पूजा-अर्चना

Uttarakhand Loksabha