10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

गांव में अचानक आ गया मगरमच्छ, घबराए ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आने वाली इमलिया चौकी के खजुरिया गांव में अचानक 16 फीट का मगरमच्छ आ गया। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए थे। सूचना पर तत्काल वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया और उसे पिंजरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

ग्रामीण बोले पहली बार देखा है इतना बड़ा मगरमच्छ

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राजा पटना गांव के पीछे सदधरू डैम बना हुआ है। जिसमें काफी पानी भर गया है तो हो सकता है कि मगरमच्छ इस डैम से निकलकर गांव की तरफ आ गया हो मगरमच्छ की लंबाई 6 फीट बताई जा रही है। गांव वालों का कहना है की पहली बार इतना बड़ा मगरमच्छ हमने देखा है।

मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आए 

 ग्रामीण दहशत में हैं ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में भी गांव में मगरमच्छ आ सकते हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ पशुओं को भी खतरा है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी मौसम बदलने के दौरान जीव जंतु इस तरह आ जाते हैं।

Related posts

मनावर क्षेत्र में टेंट व्‍यापारी के घर 25 नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, स्‍वजनों की गर्दन पर रख दी थी बंदूक

Uttarakhand Loksabha

सिर पर गिरा गंदा पानी तो महिला ने किया विरोध, पड़ोसी ने घर में घुसकर पीटा, अंगुली तक चबा डाली

Uttarakhand Loksabha

कैलारस नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने 5 साल की बच्ची को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Uttarakhand Loksabha