19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, दंतेवाड़ा में एनकाउंटर में मार गिराए 7 नक्सली

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. गुरुवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए. अभी भी सुरक्षबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है. रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं.

इस समय छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ SOG, DRG, CRPF, BSF और कोबरा कंमाडो मिलाकर करीब एक हजार जवानों की टीम ऑपरेशन चला रही है. बीते दिनों कांकेर, बस्तर और बीजापुर में भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबलों के कुछ जवान भी घायल हुए थे. इसी बीच नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही टीम ने गुरुवार को इनपुट के आधार पर दंतेवाड़ा में नक्सलियों को घेर लिया.

सर्च ऑपरेशन पर निकले थे सुरक्षाबल के जवान

पुलिस के मुताबिक, नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर-16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के दंतेवाड़ा में होने की सूचना मिल थी. इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के DRG और बस्तर फाइटर्स के साथ STF की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली थीं. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की मूवमेंट देख जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.

बढ़ सकता है नक्सलियों की मौत का आंकड़ा

फायरिंग होते देख जवान सतर्क हो गए और अपनी-अपनी पोजिशन ले ली. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में मौके पर ही सात नक्सली ढेर हो गए. वहीं 10 से 12 नक्सलियों के घायल होने की खबर है. अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. नारायणपुर SP प्रभात कुमार, दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय और बस्तर SP शलभ कुमार सिन्हा जवानों से लगातार संपर्क में हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

Related posts

दहेज में सोने की चेन नहीं मिली तो दूल्हे ने मंडप से लौटाई बारात, दुल्हन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Uttarakhand Loksabha

5000 की भीड़, 125 पुलिसकर्मी और 2 घंटे तक जलता रहा छत्तीसगढ़ का बलौदा बाजार; हिंसा की कहानी

Uttarakhand Loksabha

प्रेमिका के घरवालों ने बढ़ाया पहरा, फोन भी छीना…मिलने के लिए तड़प रहे प्रेमी ने निकाला अनोखा रास्ता…हर कोई हैरान

Uttarakhand Loksabha