19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

युवक पर चाकू-लाठियों से हमला, मां बोली-तीसरे पति के साथ रह रही महिला आरोपित

दमोह। दमोह के कोतवाली थाना अंतर्गत लोको क्षेत्र में तीन लोगों ने एक युवक पर लाठी एवं चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक की मां युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची, उसकी गंभीर हालत को देखकर डाक्टर ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है।

पति और तीसरे प्रेमी ने हमला कराया

इस मामले में घायल राजा विश्वकर्मा की मां ममता विश्वकर्मा का आरोप है कि आरती नाम की एक महिला जो अपने दो पतियों को छोड़कर तीसरे पति अशोक के साथ रहती है। उसने अपने पति और तीसरे प्रेमी लालू से राजा पर हमला कराया।

एक रिश्तेदार लालू विश्वकर्मा को फंसा लिया

युवक की मां ने बताया कि आरती लड़कों को अपने जाल में फांसती है। कुछ समय पहले उसने मेरे बेटे राजा को फंसाया था और अब मेरे बेटे के पैसे खत्म हो गए तो उसने मेरे एक रिश्तेदार लालू विश्वकर्मा को फंसा लिया है।

मंदिर के पास किसी काम के बहाने बुलाया

इस मामले में जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी ने बताया कि घायल राजा विश्वकर्मा मारूताल में था, लालू विश्वकर्मा ने उसे रेलवे स्टेशन के पीछे हनुमान मंदिर के पास किसी काम के बहाने बुलाया और वहां पर अशोक और एक अन्य ने मिलकर राजा पर चाकू एवं लाठियां से हमला कर दिया। इस मामले में राजा की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अपराधों पर अंकुश नहीं

शहर में देखा जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में जिस प्रकार से चाकूबाजी, लूट, चोरी की घटनाएं घटित हो रही है और कोतवाली पुलिस का इन घटनाओं एवं आरोपितों पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है और यहां तक की किसी भी प्रकार के आरोपितों की पकड़ भी पुलिस से काफी दूर है।

कई घटनाओं का खुलासा नहीं

शहर में पूर्व में घटित चोरी की घटनाओं का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। वहीं लूट की जितनी भी घटनाएं घटित हुई है उसमें पुलिस ने लूट का मामला दर्ज न करते हुए चोरी का मामला दर्ज कर अपने आप को बचाने के प्रयास करते हुए आज तक किसी भी लूट के आरोपित को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

लगातार बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटनाएं

शहर में चाकू बाजी की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है, वर्ष 2021 से लेकर वर्तमान तक शहर की हालत यह है कि आरोपितों पर पुलिस का किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है और आए दिन चोरी, लूट, छेड़खानी, ठगी, चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही है यदि देखा जाए तो इन तीन वर्ष के अंदर लगभग 500 से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं घटित हो चुकी है।

अपराधों पर कोई अंकुश नहीं

कोतवाली पुलिस का इन अपराधों पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है, यदि यही हालत रही तो आगे और क्या स्थिति निर्मित होगी। इस प्रकार से प्रतिदिन की चाकूबाजी किसी प्रकार की घटना घटित हो रही है उसे अब तो हालत दिनों दिन बिगड़ रहे हैं।

Related posts

IND vs SA: फाइनल को लेकर भारत में जगह-जगह उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए इंदौर में की गई पूजा – अर्चना

Uttarakhand Loksabha

सूदखोरों से परेशान होकर दंपती ने की थी आत्महत्या, तीन गिरफ्तार

Uttarakhand Loksabha

कार की खिड़की से निकलकर कर रहे थे स्टंट, वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

Uttarakhand Loksabha