11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर के बाहर क्यों भिड़े भक्त और सुरक्षाकर्मी? वीडियो वायरल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास की तैयारी जोरों पर हैं. इस दौरान मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी सभी श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है.

घटना 29 मई रात की है. महाकालेश्वर मंदिर के निर्माल्य गेट पर करीब आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच कहा-सुनी होती रही. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद किसी श्रद्धालु ने मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि वायरल हो गया.

इसलिए हुआ था विवाद

वहीं, जब वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि आम श्रद्धालुओं को निर्माल्य गेट पर रोककर वीआईपी श्रद्धालुओं को एंट्री दी गई थी. यह देखकर आम श्रद्धालु नाराज हो गए थे. उनका कहना था कि सुरक्षाकर्मी किसी को भी उस गेट से अंदर नहीं जाने दे रहे थे.इस दौरान जब इंदौर से आए श्रद्धालु हर्ष सिंह ने अपने परिवार समेत अंदर जाने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच काफी देर तक कहा-सुनी हुई.क्योंकि इस समय मंदिर के पट बंद हो चुके थे. इस वजह से रात के समय इस मामले में कोई शिकायत नहीं की जा सकी.

क्या बताया मंदिर प्रशासक ने?

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना का सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा.साथ ही मंदिर परिसर में भी हड़कंप मच गया. इस मामले में मंदिर के प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है. वहीं, सहायक प्रशासक मूलचंद ने बताया कि सीनियर अधिकारी जांच में जुटे हैं.

क्या बताया श्रद्धालुओं ने?

इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं का कहना था कि वीआईपी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं और कुछ ही समय में दर्शन कर वापस चले जाते हैं. लेकिन आम श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगकर दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ता है. श्रद्धालुओं के मुताबिक, वे कभी-कभी तो बाबा महाकाल के दर्शन तक नहीं कर पाते. महादेव के दरबार में सभी के लिए एक जैसी दर्शन व्यवस्था होनी चाहिए.

Related posts

छापामार कार्रवाई कर रसोई गैस के 14 सिलेंडर जब्त

Uttarakhand Loksabha

इंदौर में ऑर्गन डोनेशन, 73 साल की महिला की जान बचाने आयुष के फेफड़े पहुंचे चेन्नई

Uttarakhand Loksabha

रीवा में किशोर का मिला शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Uttarakhand Loksabha