8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

‘पंचायत’ के विधायक ने बताया स्पाइनलेस, तो अनुराग कश्यप ने दिया दो टूक जवाब

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया था. लेकिन पंकज त्रिपाठी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. इस बात का खुलासा हाल ही में ‘पंचायत 3’ एक्टर पंकज झा ने किया था. क्योंकि इस रोल के लिए पहली पसंद वही थे. लेकिन फिर इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को चुन लिया गया. इस पर पंकज झा ने अनुराग कश्यप पर तंज किया था. उन्होंने अनुराग को डरपोक और रीढ़हीन बताया था. अब इस पर अनुराग ने उन्हें जवाब दिया है.

पंकज झा ने दावा किया था कि जब अनुराग ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भूमिका के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया था, तब वो पटना में शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने अनुराग को बताया था कि वो एक या दो दिन में वापस आएंगे. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि पंकज त्रिपाठी को उनकी जगह पहले ही कास्ट कर लिया गया था. अब अनुराग कश्यप ने इस समय को याद करते हुए खुलासा किया कि जब वो अपनी 2010 की फिल्म, ‘द गर्ल इन येलो बूट्स’ की शूटिंग कर रहे थे, तो झा पुणे में ओशो रिट्रीट में चले गए थे.

“पहुंच से बाहर इंसान”

अनुराग ने कहा, “हम एक टाइट बजट पर थे और उनका इंतजार नहीं कर सकते थे. हमने फिल्म को बहुत अलग कंडीशन और बजट में बनाया था. अब वो 20 साल बाद सोच रहे होंगे कि वो पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.” पंकज झा और अनुराग ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. अनुराग पंकज झा को पहुंच से बाहर इंसान बताते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पंकज झा के साथ दोबारा काम करने पसंद करेंगे.

दोबारा काम करना पसंद करेंगे?

कश्यप ने जवाब देते हुए कहा, “वो असल में मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है. मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा, लेकिन सच्चाई ये है कि वो पहुंच में ही नहीं हैं.” अब अनुराग अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बैड कॉप’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इस शो में गुलशन देवैया डबल रोल में हैं और इसमें वो एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. वहीं गैग्स ऑफ वासेपुर उनकी बेहतरीन फिल्म मानी जाती है.

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट

Uttarakhand Loksabha

अहंकार-अपमान, अतिआत्मविश्वास…खराब प्रदर्शन पर BJP नेताओं ने बताई ‘मन की बात’

Uttarakhand Loksabha

आत्मविश्वास या गठबंधन की मजबूरी? 2019 के रोडमैप पर ही आगे बढ़ रही मोदी सरकार

Uttarakhand Loksabha