11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
व्यापार

अगर बैंक में हो जाए डकैती तो आपके पैसे का क्या होगा? एक्सपर्ट से समझिए डिटेल

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) की इंदौर की एक ब्रांच में हाल में बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया. इसके बाद बैंक के ग्राहकों के बीच इस बात को लेकर चिंता देखी गई कि उनका जमा पैसा वापस मिलेगा या नहीं. सोचिए जिस बैंक में आप पूरे भरोसे के साथ अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई को जमा कराते हैं, वहां अचानक से डकैती हो जाए, तब आपके साथ क्या होगा? चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं इस बारे में और जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलांइस क्या हैं इस बारे में…

बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की अनहोनी स्थिति में बैंक ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें थोड़ा धीरज रखना चाहिए क्योंकि इस तरह की परिस्थितियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट दिशानिर्देश बनाए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को उनके पैसे वापस मिल जाते हैं.

डिपॉजिट पर मिलता इंश्योरेंस कवर

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार बैंको अपने डिपॉजिटर्स की जमा का बीमा कराना होता है. बैंकिंग एक्सपर्ट अश्विनी राणा बताते हैं कि देश में एक निकाय डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बनाया गया है. देश में काम करने वाले सभी कमर्शियल बैंक, कॉ-ऑपरेटिव बैंक और विदेशी बैंकों को डीआईसीजीसी से अपने ग्राहकों के डिपॉजिट का इंश्योरेंस कराना होता है. बैंक के डूबने से लेकर डकैती तक की स्थिति में डिपॉजिटर्स को डीआईसीजीसी से जमा पर इंश्योरेंस का पैसा वापस मिल जाता है.

कितना मिलता है बीमा कवर?

डीआईसीजीसी बैंकों के ग्राहकों को उनकी कुल जमा राशि पर नहीं बल्कि एक निश्चित जमा राशि तक का ही बीमा कवर देती है. मौजूदा वक्त में डिपॉजिट इंश्योरेंस 5 लाख रुपए तक की रकम पर मिलता है. पहले ये लिमिट महज 1.50 लाख रुपए होती थी. पांच लाख रुपए की इस इंश्योरेंस लिमिट में आपकी जमा और उस पर मिलने वाला ब्याज शामिल है.

किस-किस जमा पर मिलता है इंश्योरेंस कवर?

बैंक में आप कई तरह से अपने पैसे हो जमा करते हैं, तो कौन-सी जमा इंश्योरेंस कवर के दायरे में आती है और कौन-सी नहीं, इसे लेकर भी आरबीआई ने पूरे दिशानिर्देश तैयार किए हैं. आपका कौन सा पैसा सुरक्षित है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  1. डीआईसीजीसी आपके सेविंग, करेंट, रिकरिंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट में पड़े हर तरह के पैसों पर इंश्योरेंस कवर देता है.
  2. इसके अलावा डीआईसीजीसी देश में जमा विदेशी सरकारों के पैसे पर बीमा कवर देता है.
  3. केंद्र और राज्य सरकारों के डिपॉजिट पर डीआईसीजीसी का बीमा कवर मिलता है.
  4. इसके अलावा राज्य स्तरीय को-ऑपरेटिव बैंक में स्टेट लैंड डेवलपमेंट बैंकों के जमा पैसे पर भी इंश्योरेंस कवर मिलता है.
  5. डीआईसीजीसी का इंश्योरेंस कवरर आपको लॉकर में रखे सामान की लूट हो जाने पर नहीं मिलता है.

Related posts

आलू, प्याज, टमाटर के बाद दालों में लगी आग, कीमतों में 11 फीसदी का इजाफा

Uttarakhand Loksabha

बजट में 5 किलो मुफ्त राशन की बढ़ी डेडलाइन, 3 चुनावी राज्यों के 1.5 करोड़ लाभार्थियों पर है नजर?

Uttarakhand Loksabha

पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC-SBI, नुकसान में रही TCS और ICICI

Uttarakhand Loksabha