11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

2 घंटे घूमी, गार्ड से कुछ बोली, फिर 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग…TCS मैनेजर सुसाइड केस में नया खुलासा

मध्य प्रदेश के इंदौर में TCS कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन ने दो दिन पहले बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने कई खुलासे किए हैं. गार्ड ने बताया कि मरने से पहले सुरभि दो घंटे तक पैदल घूमती रही. इस दौरान सुरभि ने गार्ड से भी बात की. गार्ड ने कहा- सुरभि को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वो परेशान है. उसने मुझसे हंसकर बात की. इसके बाद पता चला कि सुरभि ने सुसाइड कर लिया. मैं खुद हैरान हूं कि जिस लड़की ने कुछ देर पहले ही मुझसे हंसकर बात की, उसने थोड़ी ही देर बाद आत्महत्या कर ली.

सुरभि जब सोसायटी में टहल रही थी तो वह सीसीटीवी कैमरे में भी दिखी. गार्ड से बात करती नजर आई. गार्ड ने बताया- जब सुरभि जैन आई तो मैं ही ड्यूटी पर था. पहले कभी उसे यहां नहीं देखा था. उसने बताया कि बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 704 में फ्लैट देखने आई हूं. ब्रोकर आएगा तब जाऊंगी. एंट्री के लिए कहा था तो कहने लगी कि ब्रोकर के आने पर कर दूंगी. मैंने कहा कि बिना एंट्री ऊपर जाना मना है है. तब बोली कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगी नीचे ही घूमती रहूंगी. करीब 24 जून को दोपहर 12.30 बजे वो आई थी और 2.30 बजे तक नीचे ही अकेली घूमती रही. तब तक ब्रोकर नहीं आया था.

सी ब्लॉक से ली लिफ्ट

पहले वो ए ब्लॉक में गई. फिर बी ब्लॉक में गई. यहां दोनों जगह गार्ड मौजूद थे. इसके बाद वो सी ब्लॉक में गई, वहां गार्ड नहीं था. यहां से वो करीब पौने तीन बजे लिफ्ट से ऊपर गई. इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता. मैं पीछे की तरफ ड्यूटी कर रहा था. ऊपर जाकर उसने छलांग लगा दी. ऑफिस में झाड़ू पोंछा करने वाली बाई ने घटना के बारे में बताया.

डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

उधर सुरभि के पिता ने बताया कि सुरभि की 9 साल पहले शादी हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया. कुछ समय से वो डिप्रेशन में चल रही थी. उसका अहमदाबाद में इलाज भी चल रहा था. मरने से पहले उसने मुझे मैसेज किया- आई एम सॉरी पापा. इसके बाद हमें पता चला कि सुरभि ने सुसाइड कर लिया है.

मरने के लिए क्यों चुनी यही सोसायटी?

अब पुलिस इस केस की तफ्तीश करने में जुट गई है कि सुरभि अगर बीसीएम हाईट्स सोसायटी की रहने वाली नहीं थी तो वह यहां आई क्यों. उसने सुसाइड करने के लिए इसी जगह को क्यों चुना. साथ ही किस ब्रोकर का वो इंतजार कर रही थी. इस तरह के कई सवालों के जवाबों की तलाश में पुलिस जुट गई है. सुरभि के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Related posts

मंत्रियों के बंगले बनाने काटे जाएंगे 29 हजार से ज्यादा पेड़, शिवाजी नगर में रहवासी धरने पर बैठे ,कांग्रेस नेता भी मौजूद..

Uttarakhand Loksabha

बंद कमरे में मिला युवक का सड़ा-गला शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना

Uttarakhand Loksabha

हाथरस हादसे की दहशत ! पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बदले कार्यक्रम, 4 जुलाई को घरों पर रहने की अपील की

Uttarakhand Loksabha