19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार, सभी 10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में आने वाले छह महीनों में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इन उपचुनाव के चलते अब आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मैदान में उतरेगी. दरअसल, सांसद चंद्रशेखर आजाद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते कार्यकर्ताओं से संवाद करने फूलपुर पहुंचे थे. चंद्र शेखर ने फूलपुर में ही उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव देश हित को देखते हुए सभी सीटों पर हमारी पार्टी ने नहीं लड़ा था, लेकिन 2022 से 2024 तक आजाद समाज पार्टी ने यूपी में तैयारी पूरी कर ली है, इसलिए पार्टी संगठन ने तय किया है कि उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर मजबूती से लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से फूलपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद करने आए हैं.

“यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं”

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है. उन्होंने मेरठ में ढाई साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की घटना पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, सरकार पीड़ितों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है. गाजियाबाद में सरेआम गोलियां चल रही है. उन्होंने आगे कहा, सरकार ना ही न्याय कर पा रही है और ना ही कानून व्यवस्था को संभाल पा रही है.

बीजेपी पर साधा निशाना

हाल ही में कांवड यात्रा को लेकर पूरे देश में चर्चा तेज है, इसी दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कांवड़ रूट पर मौजूद मस्जिदों और मजारों को कपड़े से ढकने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा धार्मिक स्थलों को ढकना नहीं चाहिए. बल्कि सरकार को कानून व्यवस्था अच्छी करनी चाहिए.

यूपी में उपचुनाव होने हैं

उत्तर प्रदेश में 7 से 18 जून के बीच चुनाव आयोग ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराने की घोषणा की. चुनाव आयोग ने कहा कि आने वाले छह महीनों में प्रदेश में उपचुनाव कराए जाएंगे. जिन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर ( प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद).

Related posts

नाकामी छुपा रही रही सरकार, घटना से सबक नहीं लिया तो…हाथरस हादसे पर अखिलेश

Uttarakhand Loksabha

ऑर्केस्ट्रा में डांस करने पंजाब से गोरखपुर आईं 2 लड़कियां, 5 लड़कों ने किया गैंगरेप.. नशेड़ी दोस्त की वजह से पकड़े गए आरोपी

Uttarakhand Loksabha

लुटेरी दुल्हन निकली HIV पॉजिटिव, टेंशन में आ गए उसके पांचों दूल्हे, तीन की रिपोर्ट ने चौंकाया

Uttarakhand Loksabha