11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
राज्य

दो नाम, दो मोबाइल नंबर…सुसाइड से पहले कागज पर लिख गया, युवक ने सल्फास खाकर दी जान

राजस्थान के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की दो दिन पहले मौत हो गई थी. मामले में अब अमित का कथित वीडियो और एक सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें वह दो-तीन युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है. वह वीडियो में कहते हुए दिख रहा है कि वह देनदारों के दबाव से परेशान था, इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कठिन कदम उठाया. मृतक का नाम अमित है.

घटना मंगलवार शाम की है. मृतक ने सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया. उसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा था. वीडियो में मृतक ने सुसाइड करने की वजह बताई. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक,अमित को झूला लेना था इसलिए उसने सुनील और संजय नाम के दो युवकों से संपर्क किया था. उन्होंने मृतक को झूला दिलवाने का वादा किया था. इसके लिए दोनों ने युवक से 14 लाख रुपए की मांग की थी. अमित के पास इतने पैसे नहीं थे उसने उधार लेकर करीब 7 लाख रुपए सुनील को दिए थे. अमित ने जिन लोगों से पैसे लिए थे, वे उससे अपने पैसे मांग रहे थे. 21 मई को अमित को जिन लोगों के शाम तक रुपए लौटाने थे, पैसे न होने की वजह से वह टालमटोल कर रहा था. वह लोगों के रोज रोज पैसे मांगने की वजह से परेशान हो गया था. उसने 21 की शाम को ही मानसिक दबाव में आकर करीब सात बजे अपना वीडियो बनाकर जहर खा लिया. इसकी सूचना उसने अपने दोस्त को दी. उसके जहर खाने के बाद दोस्त उसो निजी अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया.सीकर से भी उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में ही बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

Related posts

देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर में 2 की मौत, 14 घायल

Uttarakhand Loksabha

उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन: छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान

Uttarakhand Loksabha

वनाग्नि पर काबू पाने के लिए सरकार के प्रयासों में आई सफलता: वन मंत्री सुबोध उनियाल

Uttarakhand Loksabha