10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

पन्ना में ईट से भरी ट्रैक्टर – ट्राली बेकाबू होकर पलटी, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली पन्ना – अमानगंज घाटी पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। ईट से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अचानक बेकाबू हुई और पलट गई, घटना सुबह 5 बजे की है। दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे अमानगंज से छतरपुर की तरफ ईट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी तभी पन्ना – अमानगंज की घाटी पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई, ट्रैक्टर में चालक सहित आठ लोग सवार थे। इस घटना में धर्मा सोनकर और अंकित खटीक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मूलचंद सोनकर ,इशा सोनकर ,मिथिलेश प्रतीक्षा और रणवीर गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Uttarakhand Loksabha

बीएड-एमएड के लिए 30 मई तक होगा दस्तावेजों का सत्यापन, कालेज नियमों में फंसे

Uttarakhand Loksabha

डुमना एयरपोर्ट पर छह घंटे हुई जांच में केनोपी फटने की यह वजह आई सामने

Uttarakhand Loksabha