10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

उमरीखेड़ा घूमने आने वाले पर्यटक दाल-पानिए और दाल बांटी का उठा सकेंगे लुत्फ, मनोरंजन पार्क में हुए ये बदलाव

इंदौर। 190 हेक्टेयर में फैले उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जल्द ही पर्यटकों को यहां आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वन विभाग ने इनके लिए पार्क में दाल-पानिए और दाल-बाटी देने पर विचार किया है। यहां बकायदा रसोई घर बनाया जा रहा है।

पार्क में आने वाले पर्यटकों को आदिवासी व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए पहले से आर्डर देना हो। इसके लिए वन विभाग जल्द ही बुकिंग नंबर जारी करेगा, जिस पर 24 घंटे पहले भोजन का आर्डर देना पड़ेगा। उसके आधार पर समिति भोजन की तैयारी करेंगी। वैसे दाल-पानिए अभी पार्क में मिलते है, लेकिन इसके लिए कोई रसोई घर नहीं बनाया है।

परंतु अब विभाग विशेषतौर पर रसोई घर बनाना रहा है। ग्रामीण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए रसोई घर का इंटीरियर बनाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बाकी रेस्टोरेंट में मिलने वाले व्यंजन नहीं मिलेंगे। सिर्फ आदिवासी इलाकों में प्रसिद्ध व्यंजन को महत्व दिया है। ग्रामीण इलाकों में मिलने वाली सब्जियां भी बनाई जाएगी। समिति ही व्यंजनों का मैन्यू तय करेंगी।

बजट का इंतजार

वन विभाग और ईको टूरिज्म ने लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव बनाया है। एक करोड़ 45 लाख से 15 कॉटेज, 15 स्विस टेंट और 20 अन्य टेंट तैयार होंगे। मगर इसके लिए बजट आवंटन का इंतजार किया जा रहा है।

राशि की घोषणा छह महीने पहले की गई थी, लेकिन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। वैसे 85 लाख से पार्क में चिल्ड्रन पार्क, वाच टावर्स, हर्ब्स पार्क, ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाना है। एक करोड 05 लाख रुपये से ट्रैकिंग ट्रेल, साइकलिंग ट्रेल, लोटस पाउंड और लैंडस्कैपिंग वर्क होगा।

बनेंगे मिट्टी के घर

पार्क में रात में ठहरने की व्यवस्था करने पर विचार हो रहा है। इसके लिए वहां मिट्टी से घर का निर्माण किया जाएगा। ताकि पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश में रहने को मिल सके। फिलहाल मड हाउस की बुकिंग भी वन समिति करेंगी।

साइकिल ट्रैक भी

पार्क में सफारी के अलावा साइकिलिंग की लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे। बरसात बाद विभाग ने पार्क में दो किमी का साइकल ट्रैक का निर्माण शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए एजेंसी तलाशी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक पार्क में पर्यटकों के लिए साइकिल की व्यवस्था की जाएगी।

Related posts

अमित शाह ने गिनाए 3 नए क्रिमिनल लॉ के फायदे, बोले- 3 साल में हो जाएगा हर FIR का निपटान

Uttarakhand Loksabha

जबलपुर कलेक्टर के बेटे की हीट स्ट्रोक से मौत, दिल्ली में रहकर कर रहे थे पढ़ाई..

Uttarakhand Loksabha

आरोपी को पकड़ने गया हेड कांस्टेबल, सूखी नदी में लगा दी छलांग ,पैर टूटा ,रीवा रेफर..

Uttarakhand Loksabha