19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

लाइन लगाने से छुट्टी, 120 दिन पहले टिकट बुकिंग… दिल्ली मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी-बड़ी लंबी कतारों में टिकट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब जल्द ही यात्रियों के ये सुविधा दी जाएगी कि वो 120 दिन पहले से ही अपने गंतव्य के लिए मेट्रो टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट और ऐप के जरिए इसके बुकिंग की सुविधा मिलेगी. ऐसे में सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र दिल्ली में यात्रियों को सफर करना आसान हो जाएगा.

इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए आईआरसीटीसी, डीएमआरसी और सीआरआईएस के बीच समझौता हुआ है. इस कदम से सरकार की वन इंडिया वन टिकट के विजन को मजबूती मिलेगी. अभी फिलहाल क्यूआर कोड के रूप में टिकटों का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन पर डीएमआरसी क्यूआर कोड कोड के जरिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

कब कर पाएंगे 120 दिन पहले बुकिंग?

डीएमआरसी की तरफ से अभी क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग व्यवस्था को पूरी तरह लॉन्च नहीं किया गया है. जब ये बीटा वर्जन के अलावा इसे पूरी तरह लॉन्च किया जाएगा, तब भारतीय रेलवेज की तरह इसमें भी 120 दिन पहले तक टिकट के बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इस व्यवस्था के बाद यदि यात्रियों को किसी कारणवश अपना टिकट कैंसल करना पड़ा तो टिकट को कैंसिल भी कर पाएंगे. डीएमआरसी क्यूआर कोड शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें लंबी लाइनों में खड़े नहीं होना पड़ेगा.

Related posts

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, सांसद बांसुरी स्वराज का दावा- एक छात्र की मौत

Uttarakhand Loksabha

बस 48 घंटों का इंतजार… दिल्ली-UP समेत इन 10 राज्यों की बदलने वाली है फिजा, आ रहा है मानसून

Uttarakhand Loksabha

‘कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल’, LG ऑफिस ने CM की डाइट पर उठाए सवाल तो आप ने दिया जवाब

Uttarakhand Loksabha