11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

रीवा के मऊगंज में नाबालिग के साथ गैंगरेप , तीन आरोपी फरार..

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 3 युवकों ने मिलकर इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पानी पीने के बहाने आए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता अपने घर में भैंस को चारा दे रही थी। उसी दौरान पास के गांव दूबी का रहने वाला एक युवक आया और उससे पानी मांगने लगा।

उसके बाद नाबालिग ने उसे पानी दिया और घर के बाहर ही काम करने लगी। पीड़िता का आरोप है की इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला उसी का एक दोस्त आया और उसे पकड़कर अपने घर ले गया और उसके बाद इन दोनों के साथ ही गांव के ही एक अन्य युवक ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान युवती ने शोर मचाया तो युवकों ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी।

शोर सुनकर पीड़िता की चाची घर के बाहर पहुंची। वो किसी तरह उसे वहां से लेकर गई जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में परिवार के लोगों को बताया। युवती के परिजन उसे लेकर थाने में पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल दो आरोपी लड़की के गांव के हैं जबकि एक आरोपी पड़ोस के गांव का है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Related posts

अशोकनगर में मंदिर के महंत को सोते समय सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

Uttarakhand Loksabha

इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गोदाम में लगी आग, किसी तरह पाया काबू

Uttarakhand Loksabha

बेटे से झगड़े के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम, मां को तड़फते देख बेटे ने भी पी हेयर डाई, मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Uttarakhand Loksabha