19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
धर्म

इस साल सावन में 4 नहीं 5 सोमवार पड़ेंगे, जानें जुलाई में कब से होगी इस माह की शुरुआत

हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व माना गया है, क्योंकि इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-उपासना की जाती है. सावन ही भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. इस पूरे माह के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने से लेकर कावड़ यात्रा निकाली जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास के दौरान भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है. भोलेनाथ की असीम कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे श्रेष्ठ माना गया है.

कब से शुरू होगा सावन का महीना 2024?

हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा पड़ रही है और इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई को श्रावण माह शुरू हो जाएगा. भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन इस साल 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है और यह सावन माह 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर समाप्त होगा.

इस बार 5 सोमवार का बन रहा संयोग

इस बार सावन का महीना बेहद खास और अलौकिक होने वाला है. इस सावन हम भक्तों की हर कामना भोलेनाथ तुरंत करेंगे पूरा. इस साल सावन माह के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार और शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार पड़ेंगे, जो कि भक्तों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा.

  • सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 होगा.
  • सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 होगा.
  • सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 होगा.
  • सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 होगा.
  • सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार 19 अगस्त 2024 को होगा.

ये सभी सोमवार सावन मास में पड़ने से भक्तों भोलेनाथ की असीम कृपा भी बनी रहने वाली है.

खास है इस बार का सावन

इस बार सावन का महीना बेहद खास होने वाला है. इस सावन माह के अंदर भगवान भोलेनाथ के कई व्रत और धार्मिक पर्व भी पड़ रहे हैं जिस कारण यह बहुत ही शुभफलदायक होने वाला है. हिंदू धर्म के लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और सोमवार का व्रत करते हैं और भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं, जिससे भगवान भोलेनाथ की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है.

इसी बीच सावम माह में मंगला गौरी का व्रत भी रखा जाएगा जो व्रत हर मंगलवार को 23 जुलाई 30 जुलाई और 6 अगस्त और 13 अगस्त तक चलेगा. इस बार सावन शिवरात्रि व्रत भी 2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को रखा जाएगा जो अगले दिन 3 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही 19 अगस्त दिन सोमवार सावन के समापन के दिन ही भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा.

Related posts

इस कारण हर महीने मनाया जाता है शिवरात्रि का पर्व, क्या है इसका महत्व?

Uttarakhand Loksabha

भारत-चीन युद्ध, प्राकृतिक आपदा और कल्कि अवतार… क्या है भविष्य मालिका की भविष्यवाणी?

Uttarakhand Loksabha

पंचामृत से कैसे अलग है चरणामृत, दोनों का प्रसाद में क्यों होता है उपयोग?

Uttarakhand Loksabha