11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

नदी में अचानक आया तेज बहाव, लकड़ी बीनने गई महिला पानी में फंसी, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

बैतूल: बैतूल जिले के भीमपुर क्षेत्र में सोमवार को पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक महिला बीच नदी में फंस गई। महिला ने बीच नदी में पत्थर पकड़कर अपने आप को बहने से बचा कर रखा। जिसके बाद ग्रामीणों की सतर्कता से उसे सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में सोमवार को हुई तेज वर्षा के कारण खारीढाना गांव के पास पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इससे जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला बाढ़ के बीच में फंस गई। नदी के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने तत्काल ही रस्सी की मदद से नदी में उतरकर रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बचाया।

बताया गया है कि ग्राम खारीढाना निवासी साधना बाई पति मिथलेश उइके जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान तेज वर्षा प्रारंभ हो गई तो वह नदी के रास्ते अपने घर लौट रही थी। अचानक नदी में तेज बहाव आ गया और किनारे से कुछ दूर पर ही फंस गई। जैसे-तैसे उसने एक पत्थर को पकड़ लिया। नदी के किनारे खड़े लोगों ने तत्काल ही रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। ग्रामीण सुनील कुमरे ने बताया कि खारीढाना और भीमपुर के ऊपरी हिस्से में तेज वर्षा होने से नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। जिस महिला नदी के बीच फंस गई थी। महिला ने पत्थर को पकड़कर अपने आप को बहने से बचाया। इसके बाद रस्सी के सहारे महिला का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकल गया।

एक घंटे में दो इंच वर्षा दर्ज

बैतूल जिले में सोमवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादलों की आवाजाही होने लगी थी। दोपहर करीब एक बजे तेज गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर प्रारंभ हो गया। अचानक तेज वर्षा लगातार होने से जन जीवन खासा प्रभावित हुआ। एक घंटे में 42.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस सीजन में अब तक 236.4 मिली वर्षा हो चुकी है। मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बैतूल जिले में गरज चमक के साथ आंधी, मूसलधार वर्षा और बिजली की चमक का अनुमान जताया है।

Related posts

27 का दूल्‍हा और 15 की दुल्‍हन, प्रशासन ने रुकवाया विवाह, खाली हाथ लौटे बराती

Uttarakhand Loksabha

CM निवास पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सीएम मोहन यादव से भेंट कर छात्र जीवन की पुरानी यादों को ताजा किया…

Uttarakhand Loksabha

नोनागिर हत्याकांड को लेकर रावण का सरकार को अल्टीमेटम ! दो हफ्ते में मांगे नहीं मानी तो…

Uttarakhand Loksabha