11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

कार की मांग ने ले ली नवविवाहिता की जान, पुलिस ने सास व पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भोपाल। दहेज में कार लाने की मांग से लगातार प्रताड़ित हो रही एक नवविवाहिता ने कुछ दिन पूर्व चारमंजिला बिल्डंग से कूदकर जान दे दी थी। जांच के दौरान मृतका के स्वजन के दर्ज किए गए बयानों में भी प्रताड़ना की पुष्टि होने पर पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। महिला की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी।

बचपन में उठ गया था मां का साया

कटारा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक गौरीशंकर आवसीय परिसर में रहने वाली 22 वर्षीय नवविवाहित महिला स्वाति पत्नी भूपेंद्र पटेल ने एक जुलाई को चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। मूलत: सागर की रहने वाली स्वाति की शादी चार माह पूर्व भूपेंद्र पटेल से हुई थी। बचपन में ही मां का निधन हो जाने के कारण उसकी परवरिश मामा-मामी ने की थी।

कार लाने कर रहे थे परेशान

शादी के दौरान उन्होंने दहेज में पांच लाख रुपये भी दिए थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही स्वाति से दहेज में कार लेकर आने की मांग की जाने लगी थी। इसके लिए पति भूपेंद्र और सास द्रोपदी उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे थे। अंतत: परेशान होकर स्वाति ने एक जुलाई को बिल्डिंग से कूदकर खुदुकशी कर ली थी।

एसीपी स्तर के अधिकारी ने की जांच

नवविवाहिता द्वारा खुदकुशी के इस मामले की जांच एसीपी ने की थी। जांच के दौरान स्वाति के स्वजन के बयान भी दर्ज किए गए थे। बयानों में भी दहेज के लिए स्वाति को प्रताड़ित करने के आरोप की पुष्टि होने पर आरोपित पति भूपेंद्र पटेल और सास द्रोपदी पटेल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया। साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related posts

रीवा में किशोर का मिला शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Uttarakhand Loksabha

इंदौर में योग कक्षा के दौरान स्‍टेज पर डांस करते समय सेवानिवृत्‍त फौजी की मौत, हाथ में था तिरंगा, लोग बजा रहे थे तालियां

Uttarakhand Loksabha

कहीं गवाही न दे दें… युवक को चाकू मार रहे बदमाशों ने दो बच्चों को नदी में फेंका; मौत

Uttarakhand Loksabha