11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
बिहार

सारण में हिंसा मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी पर FIR, राबड़ी आवास जांच करने पहुंची SIT की टीम

बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद हुई झड़पों में एक की मौत के मामले में दर्ज प्राथमिकियों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का भी नाम शामिल कर लिया गया है. रोहिणी आचार्य सारण में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. सारण से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के प्रतिनिधि मनोज कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

बयान में कहा गया है कि मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 मई को रोहणी आचार्य अपने सात समर्थकों एवं 50 अज्ञात लोगों के साथ छपरा विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर अवैध एवं अनियमित गतिविधियों में लिप्त थे. पुलिस ने शिकायत को एफआईआर में बदल दिया है.

पुलिस ने एसआईटी का किया गठन

पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया. वहीं, राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के साथ छपरा में घूमने के मामले में SIT की टीम ने राबड़ी आवास की जांच की. छपरा में दर्ज मामले में बॉडीगार्ड के रोहिणी आचार्य के साथ घूमने का मामला सामने आया है. एसआईटी की टीम ने राबड़ी के बॉडीगार्ड से भी पूछताछ की. दूसरी ओर, पूर्व विधायक भोला यादव के खिलाफ भी चुनाव के दिन छपरा मतदान केंद्र पर घूमने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन दो दिन और बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है, जबकि फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हिंसा में एक ही हुई थी मौत

चुनाव बाद हिंसा में मंगलवार सुबह सारण के बड़ा तेलपा इलाके में एक की जान चली गई थी और दो घायल हो गए थे. पुलिस ने 20 मई को मतदान के दिन कथित अनियमितताओं और मंगलवार को हुई हिंसा की जांच के लिए कुल चार एफआईआर दर्ज कीं. इस सिलसिले में अब तक दो लोगों को अरेस्ट किया गया है.

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षाकर्मी मंगलवार की घटना के बाद भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. एहतियात के तौर पर सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध दो दिन और 25 मई तक बढ़ा दिया है.

इस बीच, राजद के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को चुनाव बाद हिंसा में मारे गए चंदन राय के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. राजद नेताओं ने दोनों घायलों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक भी दिया.

Related posts

बिहार: आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, गांववालों ने बोला हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

Uttarakhand Loksabha

नीतीश को PM पद का ऑफर….केसी त्यागी के दावे को संजय झा ने किया खारिज

Uttarakhand Loksabha

पटना में डबल मर्डर: अंदर जयमाल, बाहर धांय-धांय… दूल्हे के भाई और जीजा को गोलियों से भूना

Uttarakhand Loksabha