10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मनोरंजन

8वें दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी सरफिरा, अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई फिल्म सरफिरा उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है. फिल्म की कमाई के आकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और साथ में ये संकेत भी दे गई है कि फिल्म दर्शकों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई है. फिल्म का कलेक्शन बुरा जा रहा है. पहली बार इन 8 दिनों में ऐसा देखने को मिला है कि फिल्म 1 करोड़ का भी कलेक्शन कर पाने में पूरी तरह से असफल रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म ने बीते शुक्रवार को मात्र 40 लाख रुपये कमाए हैं और 1 करोड़ तो छोड़िए फिल्म आधा करोड़ भी नहीं कमा सकी है. ये आंकड़े निराशाजनक हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये एक कॉमर्शियल फिल्म भी थी. एक नामी आदमी पर बनी बायोपिक फिल्म थी. इसमें अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक कर के दी. उन्हें इस दौरान राधिका मदान का भी अच्छा साथ मिला. लेकिन इन सब के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना खास असर नहीं तोड़ सकी. फिल्म ने कुल 8 दिनों में 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

क्या फ्लॉप होगी फिल्म?

अक्षय कुमार की ये फिल्म करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है और अभी 8 दिनों में अपने बजट का एक चौथाई भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में बचे हुए दिन में फिल्म चाहें अच्छी कमाई भी कर दे, ये तो तय है कि ये फिल्म अब नहीं चल पाएगी और अगर 50 करोड़ भी अपने लाइफटाइम कलेक्शन में कमा ले जाती है तो ये बहुत बड़ी बात होगी. मगर ये भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं रोक पाएगा. अन्य जो फिल्में मौजूदा समय पर रिलीज हुई हैं वो भी इसका गेम बिगाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Related posts

हर महीने ब्रेकअप कर लेती थीं जान्हवी कपूर, 2-3 महीने तक सदमे में रहते थे शिखर पहाड़िया

Uttarakhand Loksabha

प्रभास-नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD का ट्रेलर आया, बाहुबली बनाने वाले राजामौली ने क्या रिएक्शन दिया?

Uttarakhand Loksabha

प्रभास ने एक झटके में तोड़ दिया राम चरण और जूनियर NTR का ये बड़ा रिकॉर्ड

Uttarakhand Loksabha