10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

रिटायर्ड फौजी ने पुलिस के सामने मारी बीजेपी नेता को गोली, बच्चों के विवाद में हो रही थी कहासुनी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रिटायर्ड फौजी ने मामूली कहासुनी पर बीजेपी नेता को गोली मार दी. हैरत की बात ये है कि आरोपी ने गोली पुलिस के सामने मारी और मौके से फरार हो गया. सीने में गोली लगने से बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उनको घायलवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायरिंग से लोग दहशत में आ गए. पुलिस के सामने हुई वारदात से लोग हैरान हैं.

जिस वक्त दोनों के बीच विवाद चल था, तब वहां मामले को सुलझाने के लिए पुलिस मौजूद थी. कोई समझौता हो पाता इसके पहले ही रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पुलिस के सामने ही बीजेपी नेता पर फायर झौंक दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी रिटायर्ड फौजी की तलाश कर रही है. आरोपी के बड़े भाई को हिरासत में लिया गया है. घटना जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र की है.

बच्चों के विवाद में हुई कहासुनी

उज्जैन जिले के नागझिरी भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक और बिल्डर प्रकाश यादव हामुखेड़ी क्षेत्र में रहते हैं. उनके घर के पास ही आर्मी से रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रताप सिंह का मकान भी है. प्रकाश यादव और सुरेंद्र प्रताप सिंह के बीच पिछले काफी समय से बच्चों को लेकर विवाद चला आ रहा है. गुरुवार की रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर नागझिरी थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को गाली देने लगे. गुस्से में आकर रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से अचानक फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस कुछ भी समझ पाती इसके पहले ही उसने प्रकाश यादव के सीने पर गोली मार दी.

आरोपी नहीं मिला तो भाई को लिया हिरासत में

गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें देवास रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने देर रात को रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रताप सिंह को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह इस दौरान फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में उसके बड़े भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

Related posts

दिल्‍ली से आई महिला ने भाजपा नेता, होटल मालिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, नेता बोले- 64 की उम्र में ऐसा काम क्‍यों करुंगा

Uttarakhand Loksabha

नर्मदा ब्रिज से कूदी युवती, मछुआरे ने नाव से बचाया

Uttarakhand Loksabha

शराब के लिए रुपये न देने पर किशोर से मारपीट, सरेराह नग्न कर सड़क पर दौड़ाया, बनाया वीडियो

Uttarakhand Loksabha