10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

इंदौर में योग कक्षा के दौरान स्‍टेज पर डांस करते समय सेवानिवृत्‍त फौजी की मौत, हाथ में था तिरंगा, लोग बजा रहे थे तालियां

इंदौर। शहर में योग कक्षा के दौरान स्‍टेज पर डांस करते समय सेवानिवृत्‍त फौजी की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के फूटी कोठी इलाके में हुई। घटना शुक्रवार सुबह की है। लोगों ने इसे भी कार्यक्रम का हिस्‍सा माना और काफी देर तक वे तालियां बजाते रहे।

यहां अग्रसेन धाम पर आस्‍था योग क्रांति अभियान संस्‍था ने निशुल्‍क योग शिविर का आयोजन किया है। इसी श‍िविर में से‍वानिवृत्‍त फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा स्‍टेट पर तिरंगा हाथ में लेकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ समय बाद वे स्‍टेज पर गिरे और उनका निधन हो गया। जब वे नीचे गिरे तो उनके हाथ में तिरंगा था।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि छाबड़ा मां तुझे सलाम गीत पर अपनी प्रस्‍तुति दे रहे थे। उनके प्रदर्शन पर शि‍विर में मौजूद लोग तालियां भी बजा रहे थे। जब वे कुछ पल लड़खड़ाकर नीचे गिरे तो लोगों ने इसे भी उनके प्रदर्शन का हिस्‍सा माना। इस दौरान भी तालियां बजती रहीं।

जब छाबड़ा काफी समय तक नहीं उठे तो उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार छाबड़ा के स्‍वजनों ने उनकी आंखों के साथ अन्‍य अंग दान कर दिए। आयोजकों के अनुसार इस श‍िविर का आयोजन युवाओं को योग से जोड़ने के लिए किया गया है।

आयोजकों के अनुसार अलसुबह करीब एक घंटे यह श‍िव‍िर आयोजित किया जाता है। इसमें बच्‍चों के साथ ही बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल होते हैं।

Related posts

‘बारात आई तो दूल्हा जिंदा नहीं बचेगा’…युवक ने खुद को दुल्‍हन का प्रेमी बताकर दी धमकी, पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

Uttarakhand Loksabha

वैध मकान को अवैध बताकर तोड़कर मेरी राजनीतिक हत्या करना चाहते है- पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भिंड कलेक्टर और भाजपा विधायक पर आरोप

Uttarakhand Loksabha

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- हिंदू वाले बयान पर राहुल गांधी का वीडियो आधा दिखाया

Uttarakhand Loksabha