10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

जबलपुर के भेड़ाघाट स्टेशन पर रेल कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

जबलपुर । भेड़ाघाट स्टेशन में ट्रेन से कटकर एक परिवार ने जान दे दी। मौत की वजह घरेलू कलह बताई जाती है। परिवार जबलपुर के सिहोरा का रहने वाला था। नरेश चंद्राकार ने पत्‍नी बच्‍चे समेत मौत को गले लगा लिया। परिवार में दुधमुंही समेत दो बेटियां थीं। नरेश रेलवे में ही ग्रुप डी में कर्मचारी था। जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मौके पर है।

पारिवारिक समस्याओं को लेकर यह कदम उठाया

 

जबलपुर रेल मंडल में साउथ क्षेत्र में पदस्थ चाबीमेन नरेंद्र चढ़ार 34 वर्ष ने अपनी पत्नी रीना 33 वर्ष और 6 साल की सान्वी और 11 माह की बेटी कसक के साथ ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी..घटना भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. रेलवे से जुड़े आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.रेलवे से जुड़े जानकारी बताते हैं की चाबी में नरेंद्र ने पारिवारिक समस्याओं को लेकर यह कदम उठाया।

 

घटना के सामने आते ही भेड़ाघाट से लेकर जबलपुर तक हड़कंप

हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि आखिर उसने यह कदम किन कारणों से उठाया है। इधर इस घटना के सामने आते ही भेड़ाघाट से लेकर जबलपुर तक हड़कंप मच गया। इस समय मदन महल रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही रुकी है हुई है. मुझे सुबह के वक्त जबलपुर आ रही स्पेशल ट्रेन के सामने परिवार ने कूद कर जान दे दी l

Related posts

हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Uttarakhand Loksabha

हथियारों के दम पर कबाड़िए से लाखों की लूट, बदमाशों ने दुकान बंद करने की दी धमकी…घटना सीसीटीवी में कैद

Uttarakhand Loksabha

आराम की ऐसी आदत कि कार्यालय में भी नहीं छूटती, दमेाह में ड्यूटी के दौरान बुजुर्ग से मालिश करवाते हैं बैंक शाखा प्रबंधक

Uttarakhand Loksabha