19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

NEET UG 2024: कैसे 1 नंबर से बदल जाएगी पूरी मेरिट लिस्ट? यहां समझे अंकों का पूरा गणित

नीट यूजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट अब फिर से सभी छात्रों के नाम के साथ जारी किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने 20 जुलाई को एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज नतीजे जारी किए थे. जारी होने वाले रिवाइज्ड रिजल्ट में पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी और टाॅपर्स की संख्या भी घट जाएगी. वह भी 1 नंबर के कारण. आइए जानते हैं कैसे 1 अंक के कारण पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी.

नीट यूजी परीक्षा में कुल 180 सवाल हल करने होते हैं और पेपर कुल 720 नंबरों का होता है, जिसमें प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 नंबर दिया जाता है. वहीं हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाते हैं.

किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?

नीट यूजी परीक्षा में फिजिक्स के जिस एटम सवाल पर विवाद था. उसका सही जवाब आईआईटी दिल्ली की समिति ने बता दिए हैं. जिन 9 लाख छात्रों के जवाब आईआईटी दिल्ली की समिति के अनुसार हैं. उन्हें 4 नंबर दिए जाएंगे.

वहीं 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने विकल्प 2 का चयन किया था. अब उन्हें 5 नंबरों का नुकसान होगा क्योंकि 1 नंबर की माइनस मार्किंग भी लागू है. 4 नंबर प्रश्न के जो निर्धारित हैं. वह उन्हें नहीं मिलेंगे और 1 नंबर माइनस मार्किंग के अनुसार कम हो जाएंगे. ऐसे में अब 1 नंबर के कारण पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी.

क्या था एटम के सवाल पर विवाद?

जब एनटीए ने आंसर-की जारी की थी, तो पुरानी एनसीईआरटी किताब का हवाला देते हुए 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिन्हें 5 नंबर का ग्रेस मार्क्स दिया गया था. जिसे लेकर विवाद था और इस संबंध में याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. अब आईआईटी दिल्ली की एक्सपर्ट समिति की ओर से सही जवाब दिए जानें के बाद इस प्रश्न पर विवाद खत्म हो गया है.

जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की आदेश जारी किया है. वह फिर से परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी करेगा. हालांकि नतीजे किस डेट को जारी होंगे इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट अभी तक नहीं घोषित की गई है.

Related posts

केदारनाथ धाम में पाँच दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Uttarakhand Loksabha

सर, A1-A2 या नंबर 3-4 चलेगा क्या? स्पीकर ओम बिरला ने टोका तो राहुल ने उनसे से ही पूछ लिया क्या बोलूं

Uttarakhand Loksabha

IAS पूजा खेडकर के परिवार पर एक्शन, पुणे में बंगले के बाहर अवैध अतिक्रमण तोड़ेगा निगम

Uttarakhand Loksabha