17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ हाइवे पर टूट कर गिरा पहाड़, सड़क बंद… फंस गई चुनाव टीम और श्रद्धालु

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनती जा रही है. भारी बारिश से पहाड़ कमजोर होने लगे हैं. पहाड़ी का एक टुकड़ा गिरने से जोशीमठ के निकट बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गिरा. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. नेशनल हाइवे पर मलबा गिरने से दोनों ओर का आवागमन थम गया. प्रशासन ने सड़क पर गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाने का काम शुरू करा दिया है.

राज्य में जारी बारिश से कई गांव की सड़को से लेकर राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे हैं. पहाड़ों पर भूस्खलन के साथ लोगों को जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ टीसीपी के पास पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से हाइवे बंद हो गया है. पहाड़ से गिरा मलबा सड़क पर आ गया, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं.

हाइवे हुआ जाम, फंसे श्रद्धालु

पहाड़ी से टूटकर गिरते हुए मलबे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाइवे पर गिरे मलबे से सड़क मार्ग बंद हो गया. जिसके कारण चारधाम यात्रा करने वाले सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर आ जाने की वजह से इसको खुलने में एक से दो दिन का समय भी लग सकता है. हालांकि, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास में लगी है.

फंसी चुनावी टीम

जिस जगह हाइवे पर पहाड़ी से टूट कर मलबा गिरने के बाद मार्ग अवरोध हुआ है, ये इलाका उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा में आता है. 10 जुलाई को इस सीट पर उपचुनाव होना है. बताया जा रहा है कि काफी मतदाता और पोलिंग पार्टियां मार्ग बंद होने से फंसी हुई हैं. सभी जल्द से जल्द मार्ग खुलने का इंतजार रहे हैं.

CM ने किया हल्द्वानी का दौरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर भारी बारिश से प्रभावित इलाके का जायजा लिया. सीएम धामी ने हल्द्वानी के गौला पार क्षेत्र का भी दौरा किया. इस बीच सीएम ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. राज्य में हुई भारी बारिश और आपदा पर सीएम खुद नजर बनाये हुए हैं. इसके साथ ही सभी जिले के अधिकारियों को ग्राउंड में जाकर लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं.

Related posts

पौड़ी नगर पालिका द्वारा स्थानीय जनता की सुविधा के लिए लगाई गई सिटी बसों पर उठे सवाल….

Uttarakhand Loksabha

नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी ने साझा की प्राथमिकताएं, विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का दिया जोर

Uttarakhand Loksabha

पत्रकारों का अपमान करने के विरोध में आज प्रेस क्लब पत्रकारों ने विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया

Uttarakhand Loksabha