17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
राजस्थान

धन छिपा है… पहाड़ी पर बुला गर्लफ्रेंड से गड्ढा खुदवाया, तभी कर दिया हमला, CID अफसर अरेस्ट

राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सीआईडी अधिकारी एक महिला और उसके बेटे को पहाड़ी पर बुलाया. जब दोनों ने गड्ढा खोदने की कोशिश की तो उसने पीछे से दोनों पर हमला कर दिया. उसने दोनों को जंगल में धन गड़ा होने के बहाने पहाड़ी पर ले गया और दोनों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. वहां से गुजरते हुए लोगों ने सुना तो आरोपी सीआईडी अधिकारी उन्हें छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने अब आरोपी सीआईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर जॉन में कार्यरत सीआईडी खड़क सिंह के कारनामे को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. सीआईडी ऑफिसर ने बकायदा जंगल में ले जाकर उन्हें वहां पैसे होने का झांसा दिया और उन पर हमला करके दोनों की जान लेने की कोशिश भी की.

क्या है पूरा मामला?

पिछले कई सालों से आरोपी खड़क सिंह पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस की वेरिफिकेशन शाखा में कार्यरत है. कुछ दिन पहले बांसवाड़ा से ही उदयपुर आया था. आरोपी बांसवाड़ा में एक महिला के संपर्क में आया और उससे शादी का दवाब बनाकर उससे संबंध बनाएं और जब उदयपुर तबादला करवा दिया. महिला भी उसके पीछे-पीछे आ गई तो आरोपी ने झूठे आरोप लगाए कि महिला उसे पर जबरन शादी का दबाव बना रही है. कुछ समय बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे को मारने की प्लानिंग बनाई.

आरोपी खड़क सिंह ने महिला को जयपुर के पहाड़ों ने गड़ा धन निकालने की बात कहकर जयपुर बुलाया. आरोपी ने महिला को ये कहकर बुलाया कि एक पहाड़ी पर धन गड़ा हुआ ,है जिसे दोनों वहां चलकर निकालेंगे. इस पर महिला ने आरोपी पर भरोसा किया और बेटे को लेकर जयपुर चली गई. मां बेटे को नींदड़ मोड़ के पास से जंगल में ले गया और दोनों को धन गड़ा होने की बात कहकर गड्ढा खुदवाया और जब मां-बेटे गड्ढा खोदने में व्यस्त थे, तभी आरोपी चाकू निकालकर मां और बेटे का भी गला काटने की कोशिश की. जब बेटा जोर-जोर से चिल्लाया तो आस-पास के लोग वहां पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गया.

डीसीपी अमित कुमार के अनुसार लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अलग-अलग टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को डिटेन किया तो सामने आया की सीआईडी जोन में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद पर उदयपुर जोन में कार्यरत है. जिसे पुलिस ने सांगानेर से गिरफ्तार किया है और अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है..

Related posts

1857 में जिन्होंने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, ऐसे स्वतंत्रता सेनानी के गांव के विकास पर खर्च होंगे एक करोड़

Uttarakhand Loksabha

आनंदपाल एनकाउंटर मामले में जोधपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CBI की क्लोजर रिपोर्ट किया खारिज

Uttarakhand Loksabha

AC ब्लास्ट से कमरे में लगी आग, पत्नी समेत रिटायर्ड बैंक मैनेजर की दम घुटने से मौत

Uttarakhand Loksabha