11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक की मौत और 8 घायल, पिचक गई गाड़ियां

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर अल सुबह बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश के बीच टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया. एयरपोर्ट की छत नीचे गिरने से इसके नीचे कई गाड़ियां दब गईं. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ. एयरपोर्ट की छत जब गिरी तो कई गाड़ियां उसके नीचे दबकर पिचक गईं. एक शख्स की मौत इस हादसे में हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का रेस्क्यू करके अस्पताल भेज दिया गया है. उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद से डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर ट्रैफिक जाम हो गया है. वाहनों की दूर-दूर तक लंबी कतारें लगी हुई हैं. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर टर्मिनल की छत गिरी कैसे?

DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के प्रवक्ता ने कहा, ‘टर्मिनल-1 से फिलहाल सभी प्रस्थान कैंसिल कर दिए गए हैं. चेक-इन काउंटर्स को भी बंद कर दिया गया है. अब से लेकर कुछ समय तक यहां से चेक-इन नहीं किया जाएगा और न ही यहां से प्रस्थान होगा. इसके लिए दूसरे टर्मिनल पर जाना होगा. यह फैसला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है.’

हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद गाड़ियों का क्या हाल हो गया है. जो भी गाड़ियां छत गिरने से दबी हैं, उनमें ज्यादातर टैक्सी हैं. कितनी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है अभी इसका पता नहीं लग पाया है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, “सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हादसे में एक की मौत हुई है. वहीं, 8 लोग घायल हुए थे. सबसे पहले उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल भेजा गया. फिर जितनी भी गाड़ियां दब गई थीं उन्हें वहां से साइड किया गया. अभी भी रेस्क्यू जारी है. कई गाड़ियां इस हादसे में पिचक गई हैं.’

Related posts

मोदी तीसरी बार PM बने तो सिर मुंडवा लूंगा, Exit Poll के बाद AAP नेता सोमनाथ भारती का बड़ा ऐलान

Uttarakhand Loksabha

दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी का बुडापेस्ट कनेक्शन, पुलिस के हाथ लगे बड़े सबूत!

Uttarakhand Loksabha

गाजियाबाद: फ्लैट में लगी AC में हुआ ब्लास्ट, आग की लपटों से फैली दहशत

Uttarakhand Loksabha