19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत का लाइव VIDEO आया सामने, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी थी टक्कर

कांकेर  : छत्तीसगढ़ की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंदु वट्टी की दुर्घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। 6 जुलाई को स्कूटी सवार इंदु वट्टी को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी थी। वीडियो में दिख रहा है कि रोड क्रॉस कर रही इंदु की स्कूटी को कार ने तेज टक्कर मारी जिससे स्कूटी समेत इंदू दूर उछलकर जा गिरी। दुर्घटना के बाद अब तक कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की धीमी कार्रवाई पर इंदु वट्टी के परिवार और दोस्तों में आक्रोश है।

इंदु वट्टी कांकेर जिला के ग्राम मोहगांव की रहने वाली थी। 6 जुलाई को वह फिल्म देखने सिटी सेंटर मॉल जा रही थी। दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे। मॉल के पास उसने जैसे ही टर्न लिया, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इंदु के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इंस्टाग्राम में 160k फॉलोवर्स है। इंदु छत्तीसगढ़ गानों पर रील्स बनाती थी, जो खूब वायरल होते थे। वह BA की पढ़ाई के बाद कपड़ा दुकान में काम कर रही थी। उसका परिवार खेती किसानी करता है। परिवार में बड़े भाई-बहन और माता-पिता हैं।

Related posts

बदौला बाजार की घटना निंदनीय, शांति बनाएं रखें… सतनाम समाज संग बैठक कर बोले CM विष्णु देव साय

Uttarakhand Loksabha

न सड़क-न गाड़ी… 3 किलोमीटर तक महिला को कांवड़ पर लेकर गया पुलिसवाला, पहुंचाया अस्पताल

Uttarakhand Loksabha

अस्पताल की छत का भरभराकर गिरा प्लास्टर, ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारी घायल

Uttarakhand Loksabha