17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्य

गोपेश्वर मुख्य बाजार और कलेक्ट्रेट हर्षिल में आयोजित शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया

खबर चमोली जिले की है जहां गोपेश्वर मुख्य बाजार और कलेक्ट्रेट में में हर्षिल में आयोजित शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया । जिसमें जिले स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।इसके साथ ही गोपेश्वर मुख्य बाजार में लोगों ने भी इस प्रसारण को लाइव देखा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा उत्तराखण्ड के टिम्बरसेंण महादेव, माणा गांव में टूरिज्म इन्फ्रास्टेक्चर नये सिरे से विकसित हो रहा है। देश की नौजवान पीढ़ी से आग्रह करते हुए कहा कि सर्दियों में देश के बडे हिस्से में कोहरा होता सूर्यदेव के दर्शन नहीं होते हैं तब पहाडों में धूप का आनन्द मिलता है ये स्पेशल इवेंट बन सकता है और गढ़वाली में इसे क्या कहेंगे ’घाम तापो पर्यटन’। देश के कोने कोने से लोग उत्तराखण्ड जरूर आएं। कॉरपोरेट क्षेत्र के लोगों को मीटिंग करनी हो, सेमिनार करना हो, विंटर का समय हो इसके लिए देवभूमि से अच्छी जगह नहीं हो सकती है उत्तराखण्ड आएं, माई सेक्टर को एक्सप्लोर करें और यहां आकर योग और आयुर्वेद के जरिए रिचार्ज और रिएएनरजाएज भी हो सकते हैं।
हर साल 50 लाख यात्री यहां आ रहे हैं। और इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है इससे पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढेगी और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। हमार प्रयास है कि उत्तराखण्ड के सीमावर्तीे क्षेत्रेां को पर्यटन का लाभ मिले इसके लिए हमने वाइव्रंेट विलेज कार्यक्रम चलाया। सरकार होम स्टे को बढ़ावा देने में जुटी है। पर्यटन बढ रहा है लोगों की आय बढ रही है। कहा कि मैंने वेड इन इंडिया कहा था इसके लिए उत्तराखंड से बढ़िया क्या हो सकता है। वेडिंग के लिए देशवासी उत्तराखण्ड को प्राथमिकता दें

 

https://youtu.be/-Ryla_hiLXA?si=pJt1apzmzGfvZ7mp

Related posts

2 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर

Uttarakhand Loksabha

युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, बातचीत ही रास्ता… पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोले PM मोदी

Uttarakhand Loksabha

विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा

Uttarakhand Loksabha

Leave a Comment