17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेशयातायात

रेडिसन चौराहे पर बैरिकेडिंग से बनाया लेफ्ट टर्न, 20 प्रतिशत यातायात को फायदा

इंदौर। रेडिसन चौराहा शहर के व्ययस्तम चौराहों में से एक है। शनिवार को यातायात पुलिस ने यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए विजय नगर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग से लेफ्ट फ्री टर्न बनाया। इससे विजयनगर से देवास नाका जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा।

शाम को व्ययस्तम समय में रेडिसन चौराहे पर यातायात का दबाव काफी रहता है

विजय नगर चौराहे से आने वाले लेफ्ट टर्न को बाधित करते हुए रुक जाते थे। इससे देवास नाका जाने वाला यातायात भी वेवजह से यातायात में फंसा रहता था। इससे मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने विजय नगर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग से लेफ्ट टर्न फ्री कर दिया।

एसीपी मनोज खत्री ने बताया कि विजय नगर से आने वाला यातायात का करीब 20 प्रतिशत यातायात देवास नाका की तरफ जाता है। इस लेफ्ट टर्न से उस यातायात को फायदा मिलेगा। वहीं पहले लोग लेफ्ट टर्न की दिशा से आकर जेब्रा क्रॉसिंग से आ जाते थे। अब इस पर भी रोक लगेगी। सीधा जाने वाला यातायात स्टॉप लाइन तक ही सीमित रहेगा।

Related posts

साख नहीं बचा सके कमलनाथ! छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा की जीत, आखिरी तीन राउंड में पलट गई बाजी

Uttarakhand Loksabha

जबलपुर के गढ़ा बाजार में सांड दुकान में घुसा, दो घायल; दो घंटे बाद भी नहीं पहुंचा हाका दल

Uttarakhand Loksabha

मध्य प्रदेश लोकायुक्त मुख्यालय में लगी आग को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाए सवाल..

Uttarakhand Loksabha