10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

यूजी में प्रवेश के लिए 13 जून तक एडमीशन, वैरीफिकेशन की अंतिम तारीख 14 जून

जबलपुर। 12वीं के विद्यार्थियों कालेज में प्रवेश लेने के लिए दूसरा राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो गई है। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आनलाइन के माध्यम से 13 जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं। दूसरा राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की वजह से उन छात्रों के लिए भी खुशखबरी है, जो पहले राउंड में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे या आवेदन नहीं हो पाया था।

डाक्यूमेंट कंप्लीट कर आनलाइन फार्म भर सकते हैं

 

जिन छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है, वो भी डाक्यूमेंट कंप्लीट कर आनलाइन फार्म भर सकते हैं। पीजी की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो गई है। आनलाइन प्रवेश के लिए 14 जून अंतिम तिथि है। साथ ही 29 मई से दस्तावेजों का वैरीफिकेशन शुरु हो गया है। प्रवेश की लिस्ट 22 जून को जारी की जाएगी। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्र पूछताछ कर रहे हैं।

 

पहले राउंड में नहीं भर पाए थे फार्म

छात्रा तनवी जैन ने बताया कि किसी कारण वश पहले राउंड में फार्म नहीं भर पाई थी। दूसरा राउंड शुरू हो गया है, इसलिए पहले ही फार्म भर दिया है। जल्द से जल्द से एडमीशन हो जाए। दस्तावेजों का सत्यापन भी हो गया है। अब लिस्ट का इंतजार है। अपनी पसंदीदा कालेजों की सूची डाल दी है, अगर उसमें एडमीशन मिल गया तो बहुत ही अच्छा होगा।

 

लिस्ट में नाम नहीं आया

 

छात्र विशाल तिवारी ने कहा कि कामर्स विषय में एडमीशन लेना है। पहली लिस्ट में नाम नहीं आया, इसलिए दूसरे राउंड में फिर से फार्म भरा है। अगर दूसरी लिस्ट में भी नाम नहीं आएगा, तो सीएसी राउंड के लिए अप्लाई करेंगे। जरूरी नहीं है कि पसंदीदा कालेज में एडमीशन मिल जाए। अब तो दूसरी लिस्ट आने का इंतजार है।

 

सीएलसी में भी प्रवेश का मौका

 

महाकोशल कालेेज के एडमीशन प्रभारी डा राजेश शामकुंवर ने बताया कि वैरीफिकेशन के साथ ही पीजी में एडमीशन 28 मई से शुरू होकर 29 मई से दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है। यूजी में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जून व पीजी की अंतिम तिथि 14 जून है। इसके बाद सीएलसी राउंड शुरू होगा।

Related posts

प्रशासन की टीम पर पथराव करने व जाम लगाने वाले 100 पर FIR दर्ज, अतिक्रमण से जुड़ा है मामला

Uttarakhand Loksabha

इंदौर: टोयोटा शोरूम के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कई महंगी गाड़ियां जलकर खाक

Uttarakhand Loksabha

भोपाल में नए कानून BNS में पहली एफआईआर दर्ज, जानिए क्या हुआ बदलाव, अब कैसे एक्शन लेगी पुलिस

Uttarakhand Loksabha