10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

छाए रहेंगे बादल, बरसेंगे बदरा! दिल्ली में हफ्ते भर बारिश का अलर्ट, जानें नोएडा-गाजियाबाद का मौसम

यह सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लिए राहत लेकर आ रहा है. पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह हल्की, मध्यम और भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर के भीगने की संभावना जताई है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी, साथ ही रात भर उमस भरी गर्मी से लोग बैचेन नजर आए.

रविवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहने से दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रात में उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 और 25 जून को बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

दिल्ली में सप्ताह का मौसम

यह पूरा सप्ताह दिल्ली वासियों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह लोगों को चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम सुहावना रहेगा. आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मंगलवार 25 जून को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 26 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, 27 जून दिन गुरुवार को आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है. 28 जून शनिवार और 29 जून रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा वर्षा या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है.

नोएडा-गाजियाबाद में सप्ताह का मौसम

दिल्ली के अलावा एनसीआर का मौसम अभी लोगों को थोड़ा और सताएगा. बात करें नोएडा-गाजियाबाद की तो मौसम विभाग ने यहां 26 जून से राहत मिलने उम्मीद जताई है. आईएमडी के मुताबिक, नोएडा-गाजियाबाद में 24 जून को आसमान बिलकुल साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है. 25 जून को गर्मी का असर चरम पर रहेगा और हीट वेव चलेगी. तापमान बढ़कर 42 डिग्री रहेगा. 26 जून से राहत मिलेगी और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है. 27 जून को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहेगा. 28 जून को बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. साथ ही तापमान 38 डिग्री तक रहेगा.

गुरुग्राम में अभी सताएगी गर्मी

एनसीआर में शामिल गुरुग्राम में अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग एक अनुसार, यहां 24 जून से लेकर 27 जून आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 25 और 26 जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है. 28 जून को बारिश होने से यहां लोगों को राहत मिलेगी. इस दिन और 29 जून को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. तापमान भी गिर कर 38 डिग्री पर पहुंच जाएगा.

Related posts

दिल्ली-राजस्थान में राहत नहीं! 3 दिन के लिए रेड अलर्ट… जानें कब हो सकती है बारिश

Uttarakhand Loksabha

दिल्ली एम्स में शुरू हुए ऑपरेशन थिएटर, बारिश ने कर दी थी बत्ती गुल

Uttarakhand Loksabha

‘पुलिस आएगी या नहीं, कोई जानकारी नहीं’, माता-पिता के साथ इंतजार कर रहे CM केजरीवाल

Uttarakhand Loksabha