11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

इकरा हसन ने कैराना से जीतकर बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, मां-बाप और भाई भी रह गए पीछे

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. सपा उम्मीदवार इकरा चौधरी ने करीब 70 हजार वोटों से जीत दर्ज की. इकरा चौधरी के खाते में 5 लाख 28 हजार 13 वोट आए तो बीजेपी के प्रदीप कुमार को 4 लाख 58 हजार 897 वोट मिले. इकरा ने इस जीत के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने में उन्होंने अपने मां-बाप और भाई को पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल, इकरा के परिवार में अब तक इतने वोटों से किसी ने भी जीत नहीं हासिल की. उनके पिता मुनव्वर हुसैन पहली बार कैराना से सांसद बने थे. 1996 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. वह करीब 10 हजार वोटों से जीते थे. हालांकि 1998 और 1999 के चुनाव में वह हार गए थे. इसके बाद इकरा चौधरी की मां तबस्सुम हसन 2009 और 2018 में यहां से सांसद बनीं.

तबस्सुम हसन ने 2009 के चुनाव में करीब 24 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, 2018 के चुनाव में उन्होंने आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. करीब 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. तबस्सुम हसन को 4 लाख 81 हजार 181 वोट मिले थे.

2019 में बीजेपी की जीत

2019 लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने जीत दर्ज की थी. प्रदीप चौधरी ने सपा के तबस्सुम हसन को 92,160 वोटों से हराया था. कांग्रेस के हरेंद्र मलिक तीसरे स्थान पर रहे थे. इससे पहले 2018 उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2014 में बीजेपी के हुकुम सिंह जीते थे. हुकुम सिंह के निधन के बाद बीजेपी ने उनकी बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा था.

Related posts

पहले ही भाषण में सपा सांसद इकरा हसन ने उठाए लोकल मुद्दे, हिंदू श्रद्धालुओं के लिए संसद में की ये मांग

Uttarakhand Loksabha

52 डिग्री पारे के बीच मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश

Uttarakhand Loksabha

विदेश दौरे से लौटते ही अखिलेश यादव करेंगे ये फैसला, BJP को हो सकती है टेंशन

Uttarakhand Loksabha