11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्ड

इजराइली सेना ने घायल फिलिस्तीनी को जीप पर बांधा, वायरल वीडियो पर आया IDF का बयान

गाजा में इजराइल के नरसंहार के बीच इजराइली सेना की बेरहमी का एक वीडियो सामने आया. यह वीडियो उस समय का है जब इजराइली आर्मी फोर्स ने वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में गिरफ्तारी के लिए रेड डाली. इस दौरान सेना ने एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को मिलिट्री जीप में बांधकर घूमते नजर आए.

शनिवार यानी 21 जून को फिलिस्तीन के जेनिन शहर से इजराइली सेना का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें सेना की गाड़ी के बोनट पर एक घायल आदमी को बांधा गया है. वीडियो में इजराइली सेना की गाड़ी को दो एम्बुलेंस के बीच से गुजरते हुए देखा गया. उस व्यक्ति की पहचान फिलिस्तीनी निवासी मुजाहिद आजमी के रूप में हुई है. वायरल हो रहा वीडियो सत्यापित है.

एम्बुलेंस की मांग पर जीप से बांधकर ले गए

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसका सहारा लेकर रिपोर्टर ने इस घटना को सामने से देखे व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जिससे उस स्थान और दिन की पुष्टि की गई. आजमी के परिवार से भी बातचीत की गई जिसमें उसके परिवार ने बताया कि गिरफ्तारी के रेड के दौरान आजमी घायल हो गया था, उसके बाद जब उसके परिवार ने सेना से एम्बुलेंस की मांग की तो उन्होंने उसे उठाकर अपनी गाड़ी की बोनट पर बांध लिया और वहां से चले गए.

IDF ने दिया बयान कहा- की जाएगी जांच

इस घटना पर इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF ) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइली सेना पर हमला की गई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी की गई, जिसमें यह व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद सैनिकों ने सैन्य प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और सैन्य बलों का आचरण इजरायली सेना के मूल्यों के अनुरूप नहीं है. IDF ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी, आजमी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इजराइली सेना ने आतंकवादियों के समूहों की खोज के लिए रेड, फिलिस्तीनी गांवों में यहूदी प्रवासियों का उत्पात, फिलिस्तीनी सड़कों पर घातक हमले के साथ वेस्ट बैंक में हिंसा को और बढ़ा दिया है जो कि इजराइल और हमास में जंग होने से पहले ही थी, लेकिन अब और ज्यादा बढ़ती जा रही है.

Related posts

“युद्ध की आशंका के बीच सुरक्षा कवायद: देहरादून में मॉकड्रिल, स्थानीय लोगों को दी गई सुरक्षा की जानकारी”

Uttarakhand Loksabha

प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माण की MDDA द्वारा कंपाउंडिंग को लेकर गढ़वाल कमिश्नर नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा तलब

Uttarakhand Loksabha

दुबई से यमन जा रहा था वो तेल का टैंकर जिसमें सवार थे 13 भारतीय, हूतियों का साया तो नहीं पड़ा?

Uttarakhand Loksabha