11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

मायके में रह रही पत्नी को पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, प्रकरण दर्ज

 अशोकनगर। पति की प्रताड़ना से तंग होकर अपने मायके में रह रही एक महिला को उसके पति ने पोस्टल डाक के माध्यम से तीन तलाक दे दिया। जब पति के द्वारा तीन तलाक का पत्र पत्नी को मिला तो पीड़ित महिला ने देहात थाना में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर महिला विवाह संरचना के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिछले साल हुआ था निकाह

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 26 अप्रैल 2023 को कोलारस निवासी आदिल से हुआ था। शादी के बाद उसके सुसराल पक्ष के लोग उसे मानसिक प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान पति ने उसके साथ मारपीट भी करने लगा।
जब पीड़ित महिला ने यह बात पिता के संज्ञान में लाई तो उन्होंने पति को पिकअप वाहन खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मदद भी की। इसके बाद भी पति द्वारा पीड़ित महिला से मारपीट की जाती रही।
इसके चलते वह परेशान होकर अपने पिता के साथ मायके आ गई। हाल ही में रविवार को एक पत्र डाक से महिला को प्राप्त हुआ, जिसमें तीन तलाक लिखा हुआ था जो उसके पति ने भेजा था। इसके बाद पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पति ने ये आरोप लगाकर दिया तलाक

पति द्वारा जो पत्र भेजा गया उसमें बताया कि उसकी पत्नी से निकाह के बाद वह छोटी-छोटी बातों पर लड़ती थी। इस दौरान उसको समझाने की कोशिश की गई तो वह उनके माता-पिता को अपशब्द बोलते हुए गालियां देती थी कि तुम छोटे हो, तुम्हारा खानदान छोटा है।
इस दौरान वह पिता सहित उसके माता-पिता को दबकर रहने की धमकी देती थी। साथ ही झूठ केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इसके बाद वह मायके चली आई। जब मायके लेने गए तो परिजनों ने अपनी शर्त पर लड़की भेजने की बात कही।
पत्नी को भेजे गए पत्र में कई तरह के आरोप लगाते हुए पति ने 30 मई को दो गवाह के समक्ष पत्नी को पहला तलाक दिया, जिसको गवाहों ने सुना।
इसके बाद 2 जून को दूसरा तलाक दो गवाहों की मौजूदगी में और 8 जुलाई को तीसरा तलाक देकर इसकी जानकारी मोबाइल पर दी। जो पत्र भेजा गया उसमें निकाह के दौरान भेजी गई कुल राशि 1,06,786 वापस लौटाने को तैयार होने की बात कही।
महाना गांव की महिला का विवाह कोलारस के आदिल से हुआ था। विवाह के बाद दोनों में आपसी तालमेल नहीं बना। इसके बाद महिला मायके वापस आ गई।
महिला ने पति सहित सुसराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वहीं उनके पति ने डाक से तीन तलाक का पत्र भेजा है। इस मामले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts

सीमंधर जिनालय में बहेगी भक्ति रस की गंगा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

Uttarakhand Loksabha

बारिश के बाद फैल रहा वायरल, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

Uttarakhand Loksabha

जामा मस्जिद और शंकर मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, CM की सख्ती के बाद एक्शन में प्रशासन

Uttarakhand Loksabha