19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

पति ने साथ में नहीं खिंचवाई फोटो, पत्नी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक नवविवाहिता ने पति के साथ हुए मामूली विवाद के बाद फांसी लगा ली है. पति पत्नी के बीच विवाद मंदिर में एक साथ फोटो खिंचाने को लेकर हुआ था. पति ने फोटो खिंचाने से मना कर दिया था. इससे नाराज पत्नी घर लौटी और गुस्से में कमरे के अंदर पंखे से लटकर जान दे दी है. दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में नौधना गांव की है. पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती की शादी पिछले साल नौधना गांव में रहने वाले बृजेंद्र सिंह के साथ हुई थी. पुलिस की पूछताछ में बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को वह सपरिवार खितौरा गांव स्थित जय गुरूदेव के मंदिर गये थे. उस दौरान उसकी पत्नी मंदिर में फोटो और सेल्फी खींच रही थी. उसने कई बार उसे भी साथ में फोटो खिंचाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इतनी सी बात से उसकी नाराज हो गई.

कमरे में पंखे के हुक से लगाया फांसी

बृजेंद्र के मुताबिक वहां दर्शन पूजन के बाद सभी लोग घर आ गए. उसने भी सोचा कि वह रात में पत्नी को मना लेगा. इसके बाद घर के सभी लोग रात में खाना खाने के बाद छत पर जाकर सो गए. थोड़ी देर बाद करीब 10 बजे रात में बिजली आई तो उसकी पत्नी छत पर से उतरकर नीचे कमरे में आ गई और अंदर से दरवाजा बंद कर छत में लगे पंखे की हुक में दुपट्टा बांध कर फांसी पर लटक गई. कुछ देर बाद वह खुद भी नीचे आया और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई हलचल नहीं मिली तो खिड़की से झांककर देखा.

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

अंदर का दृष्य देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल परिजनों और पास पड़ोस के लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और दूसरे कमरे की दीवार तोड़ कर दरवाजा खोला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद फिलहाल सुसाइड का मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस इस घटना से संबंधित अन्य एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है.

Related posts

हत्या की, शव पर नमक लपेटा और चंबल नदी किनारे गाड़ दिया… आरोपी ने खुद बताई मर्डर की पूरी कहानी

Uttarakhand Loksabha

न कार का गेट खुला, न सीट बेल्ट… हादसे के बाद लोगों के सामने जिंदा जल गए पति-पत्नी

Uttarakhand Loksabha

जयमाल पर दुल्हन को किया किस, मचा बवाल, चले लाठी-डंडे और टूट गई शादी

Uttarakhand Loksabha