11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में उमस… UP से लेकर राजस्थान तक बारिश का अलर्ट; जानें इन 10 राज्यों का मौसम

देश में सावन का पहला दिन बारिश लेकर आया. देश के कई हिस्सों में भारी, मध्यम व हल्की बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. बारिश और ठंडी हवाओं से जुलाई के अंतिम सप्ताह तक मौसम सुहाना बना रहेगा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद उमस ने बेचैनी बढ़ा दी. दिन भर कभी धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी बनी रही. रात में हवा चलने से थोड़ा मौसम ठंडा हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड और रिज इलाके में 3 सेमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 4 सेमी, पूसा और पीतमपुरा इलाके में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भारी और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-मुजफ्फराबाद, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है.

पहाड़ी राज्यों में भी जमकर होगी बारिश

मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना है. 23 और 24 जुलाई पूर्वी राजस्थान में भी यही स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा 23 से 26 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, 23 से 24 जुलाई के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. इसी बीच पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली में उच्च आर्द्रता के साथ सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है.

गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक बारिश

आज और कल गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 25 और 26 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, 23 से 26 जुलाई के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग/कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना जताई है. वही 25 और 26 को ओडिशा, केरल और माहे, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, 23-25 के दौरान झारखंड, 23-24 के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, 25 और 26 को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 23 और 24 जुलाई को तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Related posts

फ्री शिक्षा, फ्री बिजली… हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने दी 5 गारंटी

Uttarakhand Loksabha

इंद्र देव हुए मेहरबान! दिल्ली-NCR में आज होगी बारिश, IMD ने दिया ये जरूरी अपडेट

Uttarakhand Loksabha

हिंदू इलाकों का पानी मुस्लिम इलाकों में दिया जा रहा… BJP नेता का दिल्ली सरकार पर कैसा आरोप?

Uttarakhand Loksabha