19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

कुल्लू-मनाली में झमाझम बारिश, हीट वेब के बाद अब नए अलर्ट ने बढ़ाई हिमाचल के लोगों की टेंशन

पहाड़ी राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. जहां यूपी, बिहार जैसे राज्यों में लोगों को हीटवेव के कारण आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 32-35 डिग्री सेल्सियस तक बढ़े तापमान के कारण पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में इस समय वहां मौजूद पर्यटक इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक, धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों की थोड़ी टेंशन जरूर बढ़ गई है. राज्य में हुई ये बारिश अभी फिलहाल प्री मानसून की दस्तक है.

यहां पूरे हफ्ते सुहावना मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में 19 से 21 जून तक भारी बारिश की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं कुल्लू, मनाली और धर्मशाला में 19 से लेकर 26 जून तक मौसम बादल, बारिश और हवाओं के कारण मौसम सुहावना बन रह सकता है. यहां शुरुआत के दो दिनों में बिजली के साथ बारिश की संभावना है. बाकी के दिनों में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

कसौली में लोगों को 19 और 20 जून को बारिश के बाद 24 जून तक चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबकि, 21 जून को मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के होने के आसार है. राज्य में जून के आखिरी हफ्ते में मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. सुहावने मौसम से पहाड़ों पर जाने वाले सैलानी अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले पाएंगे.

Related posts

मुख्यमंत्री के निर्देश पर थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तीन अभियंताओं को किया गया निलंबित

Uttarakhand Loksabha

रामोजी राव कैसे बने भारत के मीडिया मुगल, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, जानें सक्सेस स्टोरी

Uttarakhand Loksabha

लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान शहीद

Uttarakhand Loksabha