11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

सो रही पत्नी को करंट लगाकर मारा, बोला- घर में मनमानी से हो गया था परेशान

छिंदवाड़ा। करंट लगाकर पत्नी को हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम झिरना में सुशीला पति नंदकिशोर डेहरिया (45) निवासी झिरना की मौत की सूचना मिलने के बाद टीम जांच लिए मौके पर पहुंची थी। जांच में साफ हो गया कि करंट लगाकर हत्या की गई है।

इस मामले में महिला के पति और परिवार के अन्य लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि पति नंदकिशोर पत्नी सुशीला की मनमानी से परेशान हो गया था। वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

नंदकिशोर ने पूछताछ में बताया कि पत्नी मनमर्जी से आती-जाती थी, घर में उसी की चलती थी, उसके आचरण से परेशान होकर उसे जान से मारने की ठान लिया था। 4 जून को दोनों बच्चों को ननिहाल सिमरिया जिला सिवनी छोड़ दिया था। 6 जून को पति-पत्नी रात में खाना खाकर बिस्तर लगाकर सो गये थे।

इसके बाद पति सुबह 4 बजे उठा और बिजली के बोर्ड में तार लगाकर पत्नी के शरीर पर लगा दिए और स्विच चालू कर दिया। उसने पत्नी के पीठ, पैर और अन्य अंगों पर करंट लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए बिजली के तार और पिंचिस भी बरामद किए गए हैं।

जमीनी विवाद पर बड़े ने की छोटे भाई की हत्या

छिंदवाड़ा। जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की थी, इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। वारदात बीते शनिवार को ग्राम कोटलबर्री में हुई। प्रभाकर विश्वकर्मा और उसके भाई आरोपित दीनू विश्वकर्मा दोनों के मकान सरकारी जमीन पर बने हैं। दोनों के मकानों के बीच कुछ जमीन खाली है। जहां पर प्रभाकर विश्वकर्मा एक कमरा बना रहा था, भाई दीनू विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया और कहा कि मेरी जमीन पर कमरा क्यों बना रहे हो। प्रभाकर गांव के रामभरोस को बोल रहा था कि शराब पीकर गाली मत दो, इसी बात पर आरोपित दीनू विश्वकर्मा डंडा लेकर आया और तू मुझे बोल रहा है, कहकर प्रभाकर को डंडे से सिर व नाक में मारकर हत्या कर दी।

Related posts

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से कार में गैंगरेप, पुलिस ने मौके से दबोचे 4 आरोपी

Uttarakhand Loksabha

माता-पिता से अलग नहीं हुआ पति तो छोड़ कर चली गई पत्नी, कोर्ट ने कहा नहीं मिलेगा भरण-पोषण

Uttarakhand Loksabha

मध्य प्रदेश के 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Uttarakhand Loksabha