11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मनोरंजन

एनिमल विवाद पर पहली बार रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सारा किया धरा सोशल मीडिया का है

पिछले साल दिसंबर में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर खूब विवाद हुआ था. इस फिल्म को महिला विरोधी बताया गया. जावेद अख्तर जैसे दिग्गजों ने भी फिल्म के कंटेंट का विरोध किया था. फिल्म को लेकर जितना घमासान मचा उतना ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई भी की. अब फिल्म से जुड़े विवाद पर पहली बार रणबीर कपूर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने एनिमल से जुड़े पूरे विवाद के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.

निखिल कामत के पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने पहली बार एनिमल को लेकर हुए विवाद पर बात की. उन्होंने कहा, “सारा किया धरा सोशल मीडिया का है. उन्हें बहस के लिए एक मुद्दा चाहिए था तो उन्होंने इसे चुना और फिर फिल्म को महिला विरोधी बताना शुरू कर दिया. ऐसे में फिल्म पर जो मेहनत की गई थी…मैं जानता हूं कि डायरेक्टर ने कबीर सिंह बनाई थी, जिसे ऐसी ही चीजों का सामना करना पड़ा, ऐसे में कड़ी मेहनत की बात नहीं हो पाती है.”

रणबीर कपूर ने लोगों से मांगी माफी

रणबीर कपूर ने कहा, “क्योंकि उन्हें वैसा टैग दिया जा चुका था, जो सच तो कहीं से नहीं है, पर परसेप्शन इस फिल्म के साथ भी जुड़ा रह गया. आम लोगों ने फिल्म के बारे में अच्छी बातें की, लेकिन मैं ऐसे कई लोगों से भी मिला, जिन्होंने कहा कि आपको ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी, हम आपसे बहुत निराश हैं. और फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने कहा (ऐसा ही). मैंने चुपचाप माफी मांग ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं करूंगा. मैं उनसे सहमत नही हूं, पर मैं अपनी लाइफ के उस फेज़ में हूं, जहां मैं किसी से बहस नहीं करना चाहता. अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया है, मैं कहूंगा कि मुझे माफ कर दीजिए, मैं अगली बार और कड़ी मेहनत करूंगा.”

इस इमेज को तोड़ना चाहते थे रणबीर कपूर

इस दौरान रणबीर कपूर ने ये ज़रूर कहा कि उन्होंने अपने ‘चॉकलेट बॉय’ इमेज को खत्म करने के लिए ही एनिमल में काम किया था. उन्होंने कहा, “करियर में मैं हमेशा ऐसे रास्ते पर चल रहा था, जहां मैं अच्छे किरदार निभा रहा था, अच्छा सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहा था, अच्छे लड़के का रोल निभा रहा था…इसलिए मुझे ये बहुत बोल्ड और एडल्ट रेटेड लगा. मैं डरा हुआ भी था कि कहीं ऐसा न हो कि ऑडियंस मुझे अपनाए ही न. जब फिल्म रिलीज़ हो गई थी और अच्छा बिज़नेस कर रही थी और खूब प्यार मिल रहा था, उस वक्त भी बहुत बड़ी ऑडियंस ऐसी थी जिन्हें लग रहा था कि ये एक महिला विरोधी और गलत फिल्म है.

एनिमल बॉक्स ऑफिस और कास्ट

एनिमल को लेकर बवाल तो खूब मचा पर इसकी कमाई लगातार बढ़ती ही रही. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपये छापे. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म ने नेट 553.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे नज़र आए थे. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर आई थी. अब दर्शकों को इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी एनिमल पार्क का इंतज़ार है.

Related posts

जो YRF स्पाई यूनिवर्स में अबतक नहीं हुआ, वो ऋतिक-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ में होने वाला है!

Uttarakhand Loksabha

फेक फॉलोअर्स और फेक व्यूज…पहले भी विवादों में रह चुके हैं रैपर बादशाह

Uttarakhand Loksabha

संजय दत्त के सहारे अक्षय-जॉन से भिड़ने की तैयारी, 15 अगस्त पर 3 बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देगी साउथ की ‘डबल आई स्मार्ट’

Uttarakhand Loksabha