11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

‘पीने की लिमिट तय करें, कस्टमर को गाड़ी चलाकर घर जाना होता है’, पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस में कोर्ट का पब को निर्देश

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार से नशे में धुत एक नाबालिग ने दो इंजीनियरों को कुचलकर मार डाला. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. कार की स्पीड 200 के करीब थी और टक्कर इस कदर मारी की बाइक सवार कई फीट दूर जाकर गिरे. एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से जमानत मिल गई. वहीं, किशोर के पिता सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

इस सड़क हादसे की सुनवाई कर रही लोकल कोर्ट ने पब और बार चलाने वालों को निर्देश दिया कि वे अपने कस्टमर्स को कितनी शराब परोसी जानी चाहिए, इसको लेकर एक लिमिट तय करें क्योंकि वे शराब पीने के बाद कार चलाते हुए अपने घर लौटते हैं. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में एक कार मालिक और दो अलग-अलग रेस्तरां के मैनेजर शामिल हैं.

‘ज्यादा नशे में होने पर पब करें रहने की व्यवस्था’

पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की सात दिनों की हिरासत मांगी. उसने अदालत को बताया कि आरोपियों के स्वामित्व या प्रबंधन वाले प्रतिष्ठानों ने किशोर और उसके दोस्तों की उम्र के बारे में जानकारी लिए बिना ही शराब परोस दी गई. इस हादसे को लेकर जज ने गहरी चिंता जताई. पुलिस ने कहा कि शनिवार और रविवार की रात को आरोपी किशोर ने अपने दोस्तों के साथ रात 9.30 से 1 बजे तक शराब पी.

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायालय की जज एसपी पोंक्षे ने कहा, ‘यदि व्यक्ति अत्यधिक नशे में है, तो उसके रहने की व्यवस्था वहीं करें. सड़क पर चलने वाले लोग क्या करें? जो लोग पब में आए हैं वे पैदल चलकर घर नहीं जाएंगे. वे अपनी गाड़ियां चलाकर जाएंगे. कहीं न कहीं बदलाव तो होना ही है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (बार) पता होना चाहिए कि कितनी शराब परोसी जानी चाहिए. इसकी एक सीमा तय करें.’

कार हादसे के बाद दो पब किए गए सील

इधर, कार हादसे के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. पुणे के दो पबों को अनिश्चित काल के लिए सील कर दिया गया है. कलेक्टर सुहास दिवसे ने मुंडवा स्थित कोसी और ब्लैक मैरियट पब को सील करने का आदेश दिया था. ये एक्शन हादसे के ठीक एक दिन बाद हुआ है. दिवसे ने कहा, ‘पब को सील कर दिए गए हैं. एक बार जब हमें पुलिस रिपोर्ट मिल जाएगी, तो दोनों पब मालिकों को डिटेल में कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. दोनों पबों को बंद करने का आदेश प्रथम दृष्टया उल्लंघन पर आधारित है.’

Related posts

बदले गए राष्ट्रपति भवन के दो हॉल के नाम, प्रियंका गांधी ने किया शहंशाह वाला तंज

Uttarakhand Loksabha

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Uttarakhand Loksabha

Big Breaking: बद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटा 57 श्रमिक दबे 16 को बचाया गया

Uttarakhand Loksabha