11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
मनोरंजन

पहले ऑनस्क्रीन किस, फिर झगड़ा, इमरान हाशमी ने 20 साल बाद मल्लिका शेरावत को लेकर जताई ये ख्वाहिश

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पिछले 20 साल से सिनेमाघरों में सक्रिय हैं और उन्होंने इस दौरान अपने क्राफ्ट पर खूब काम किया है. जब उन्होंने शुरुआत की तो उनके अधिकतर रोल्स कॉलेज बॉय के होते थे. उन्होंने अपनी एक बैड बॉय की छवि बनाई. लेकिन एक्टर अपनी इस छवि से बाहर निकले और अपनी अलग इमेज बनाई. आज से 20 साल पहले ही 2004 में मल्लिका शेरावत संग उनकी फिल्म मर्डर आई थी. इसमें दोनों के इंटिमेट सीन्स भी थे. दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था. मगर इस फिल्म के बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. अब इमरान हाशमी ने 20 साल पुराने इंसिडेंट को याद किया है और बताया है कि अब उनके खयालात मल्लिका शेरावत को लेकर कैसे हैं.

इमरान ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा- उस समय हम लोग यंग थे और जरा बेवकूफ थे. आप अपने जीवन में कई दफा ऐसे दौर से गुजरते हैं जब आप फैसला लेने में उतने परिपक्व नहीं होते हैं. आप सिर्फ कोई भी काम तैश में आकर कर देते हैं. कुछ बातें उसकी तरफ से कही गईं और कुछ बातें मेरी तरफ से. लेकिन अब वो काफी समय पुरानी बात हो गई. हम हम उन बातों को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं. फिर से उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. हम दोनों ही काफी गर्मजोशी से मिले. वो मेरी को एक्टर हैं और ये मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से उनके साथ काम करूं.

लंबे वक्त बाद मिलने पर कही ये बात

दोनों ऑनस्क्रीन कपल की मुलाकात कुछ समय पहले फिल्म प्रोड्यूसर अनंत पंडित की बेटी की शादी के वक्त हुई थी. इस मुलाकात का जिक्र करते हुए इमरान हाशमी ने कहा- इस मुलाकात से दोनों लोग काफी खुश थे और पूरी गर्मजोशी से मिले. काफी समय बाद मैंने उन्हें देखा. मुझे नहीं लगता है कि पिछले कई सालों में मैंने उन्हें देखा भी हो. मर्डर की रिलीज के बाद ही की अगर बात करें तो शायद मेरी उनकी 2-3 बार ही मुलाकात हुई है. उस दौर की बात करें तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था लेकिन इसके बाद दोनों ने पब्लिकी एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी की थी. इस वजह से ही दोनों के बीच बात बिगड़ गई थी.

Related posts

रघुवर दास ओडिशा पहुंचे, राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन

Uttarakhand Loksabha

प्रभास ने एक झटके में तोड़ दिया राम चरण और जूनियर NTR का ये बड़ा रिकॉर्ड

Uttarakhand Loksabha

खामोश…! सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा के एक जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी

Uttarakhand Loksabha