11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 जिलों की दमकल टीम बुझाने में जुटी

नोएडा के सेक्टर-67 B ब्लॉक स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई. आनन-फानन में फैक्ट्री की प्राइवेट दमकल यूनिट आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग को काबू में नहीं पाया जा सका. उल्टा आग पास की दो बिल्डिंगों में स्थित मेडिसन वेयर हाउस में लग गई. आग की भयावह स्थिति देख आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग को बुझाते हुए चार घंटे से ऊपर का समय हो गया है, लेकिन आग अभी तक काबू में नहीं आई है. नोएडा के अलावा बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद की फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है.

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नोएडा सेक्टर-67 B ब्लॉक में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. आग आसपास की अन्य फैक्ट्रियों और कंपनियों में न फैले, इसको देख कंपनी के प्राइवेट दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पास की दो और बिल्डिंगों में फैल गई. इन दो बिल्डिंगों में मेडिसिन वेयर हाउस था. आग के फैलने की स्थिति गंभीर देख आनन-फानन में नोएडा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई.

बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद से भी बुलाई गई गाड़ियां

आग की भयावह स्थिति देख मदद के लिए बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद की फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी नोएडा, प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-67 के B ब्लॉक के प्लॉट नंबर-57 में बनी एक बिल्डिंग में गारमेंट्स का काम होता था. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे इसी बिल्डिंग में आग लग गई. आग धीरे-धीरे पास की दो और बिल्डिंगों में पहुंच गई. दोनों बिल्डिंगों में मेडिसन वेयर हाउस था.

अग्निशमन अधिकारी ने दी घटना की जानकारी

अग्निशमन अधिकारी नोएडा, प्रदीप कुमार ने बताया कि आग की स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं. करीब चार घंटे से आग को बुझाया जा रहा है. आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बिल्डिंग में आग कैसे लगी, ये जांच के बाद ही पता लग सकेगा. अभी हमारी प्राथमिकता आग को काबू में पाने की है. इस आग को बुझाने के लिए पास के जिलों की भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है.

Related posts

दिल्ली-NCR में कचरे के निपटारे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कही ये बात

Uttarakhand Loksabha

हम कुछ नहीं कर सकते… केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Uttarakhand Loksabha

दिल्ली में रिज क्षेत्र में पेड़ की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, DDA को दिए ये निर्देश

Uttarakhand Loksabha