17.4 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
खेल

पिता की मौत हो गई और…जसप्रीत बुमराह ने बताई दर्दनाक सच्चाई

जसप्रीत बुमराह…एक ऐसा गेंदबाज जिसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के बल्ले में मानो जंग लग जाता है. पावरप्ले हो, मिडिल ओवर्स हों या फिर डेथ ओवर्स, बुमराह के हाथों में जब भी गेंद होती है वो विरोधी टीम को चोट जरूर पहुंचाते हैं. अपनी इसी धारदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. बुमराह को आज दुनिया सलाम कर रही है, आज उनका नाम बड़े अदब से लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने अर्श तक पहुंचने के लिए कितने दुख-दर्द झेले हैं. बुमराह ने अपनी जिंदगी की ऐसी दर्दनाक सच्चाई के बारे में फैंस को बताया है जिसे जानकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा. बुमराह ने बताया कि जब वो महज दूसरी क्लास में पढ़ते थे तो उन्होंने अपने पिता को खो दिया और उस वक्त उनकी बहन सिर्फ चौथी क्लास में थी.

बुमराह की जिंदगी की दर्दनाक सच्चाई

बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘मैं जब दूसरी क्लास में था तो मेरे पिता की मौत हो गई और उनकी बहन सिर्फ चौथी क्लास में थी. हमारी जिंदगी अचानक बदल गई और पूरा परिवार इसके बाद काफी करीब हो गया. हमें पैसों की तंगी हुई और जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखा. लेकिन इस दौरान हमारा परिवार और करीब आता गया.’ जसप्रीत बुमराह की मां एक स्कूल में टीचर थीं और इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाया. आज बुमराह के पास करोड़ों रुपये हैं और ये सब उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर कमाया है.

बुमराह को इस खिलाड़ी से मिलना है

बुमराह ने अपनी इमोशनल पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए एक और खिलाड़ी की बात की. बुमराह ने कहा कि उनकी कहानी फुटबॉलर इब्राहिमोविच से मिलती-जुलती है. बुमराह ने बताया कि उनके परिवार में भी कोई खिलाड़ी नहीं रहा. बतौर गेंदबाज वो काफी अलग सोचते थे और हमेशा और कुछ ऐसा ही इब्राहिमोविच ने भी झेला है. बुमराह ने बताया कि वो एक दिन इस फुटबॉलर से जरूर मिलना चाहेंगे.

Related posts

IND vs PAK मैच से पहले आग की तरह फैला इरफान पठान का ये Video, मैदान में वाइफ को देख किया कुछ ऐसा

Uttarakhand Loksabha

गौतम गंभीर ही बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, इस शर्त पर तैयार जानिए कब तक BCCI कर सकती है आधिकारिक ऐलान?

Uttarakhand Loksabha

20 छक्के… युवराज सिंह से मिला था ‘लाइसेंस टू KILL’, पाकिस्तान को हराने के बाद पठान भाइयों ने खोला बड़ा राज

Uttarakhand Loksabha