10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

सगी बुआ के बेटे से प्यार, फिर हुई तकरार… प्रेमी जोड़े ने सल्फास खा दे दी जान

कहावत है की प्यार उम्र और समाज के बंधनों को नहीं मानता. प्यार बस प्यार होता है. प्यार करने वाले लोगों के लिए जाती-समाज कोई मायने नहीं रखता. आपने आजतक ऐसे किस्से तो बहुत सुने होंगे की बिरादरी के बाहर प्यार करने वालों ने जान दे दी हो, लेकिन यूपी के कानपुर से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई जिसने सबको चौंका दिया. यहां एक लड़की को अपनी सगी बुआ के बेटे से प्यार हो गया. लेकिन दोनों की असंभव प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत हुआ.

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अरौल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सहजना गांव में ये घटना हुई. यहां सहजना गांव की 16 साल की किशोरी अपने बुआ के बेटे, हरदोई के रहने वाले 18 साल के राम बिहारी से प्यार कर बैठी. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इस प्रेम संबंध में समाज के ताने और परिवारिक विरोध के चलते दोनों ने मौत का रास्ता चुन लिया.

शादी के लिए तैयार हो गए थे घरवाले

हालांकि, घटना के बाद परिजनों का कहना था कि दोनों परिवार शादी के लिए राजी थे लेकिन राम और उसकी प्रेमिका के बीच कुछ अनबन हुई थी जिसके बाद उन्होंने जान देने का कदम उठा लिया. घटना में मिली जानकारी के अनुसार जब राम प्रेमिका अंजलि से मिलने गया तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसके बाद जब चाचा चाची खेत पर चले गए तो दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी होने पर चाचा ने उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. पहले प्रेमिका की मौत हुई और कुछ देर बाद ही प्रेमी राम की भी मौत हो गई.

अक्सर होता था विवाद

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राम बिहारी हरदोई बिलग्राम के कुतवात का रहने वाला था. हालांकि की दोनों में किस बात पर विवाद हुआ इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. अंजलि और राम के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे जिसकी जानकारी दोनों ही परिवार वालों को हो गई थी. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था.

दोनों में हुआ था विवाद

पुलिस का मानना है की गुरुवार रात भी प्रेम प्रसंग को लेकर ही घर में विवाद हुआ होगा जिससे परेशान होकर दोनों ने सल्फास की गोलियां खाने का निर्णय लिया और जान दे दी. वहीं पूरे प्रकरण में अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के मुताबिक घटना में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related posts

कानपुर में हाईवे पर लगा नोटों का ‘ढेर’, कतर-कतर कर फेंके गए रुपए

Uttarakhand Loksabha

बहन बचा लो, 4 लोग मार रहे हैं… वॉट्सऐप पर मैसेज देखा, बचाने पहुंचे तो झूलती मिली लाश

Uttarakhand Loksabha

विदेश दौरे से लौटते ही अखिलेश यादव करेंगे ये फैसला, BJP को हो सकती है टेंशन

Uttarakhand Loksabha