8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
देश

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की बढ़ी मुश्किलें, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. इस केस में दो आईपीएस अधिकारियों का भी नाम है. पुलिस ने ये कार्रवाई टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) के एक विधायक की शिकायत पर दर्ज किया है. इसमें पूर्व सीएम, दो आईपीएएस अधिकारियों के साथ हीदो रिटायर्ड अधिकारी भी आरोपी हैं.

उंडी विधानसभा सीट से विधायक के. रघुराम कृष्ण राजू ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि पूर्व सीएम और अधिकारियों ने उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रची. इसमेंवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार और सीतारमणजनेयुलु, पुलिस अधिकारी विजय पॉल और डॉक्टर जी प्रभावती शामिल थे.

सीबीसीआईडी ​​ने फर्जी मामला दर्ज किया

विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है, आंध्र प्रदेश सरकार की सीबीसीआईडी ​​ने मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया. इसके बाद गैर-कानूनी तरीके से 14 मई 2021 को अरेस्ट कर लिया था. इतना ही नहीं मुझे धमकी भी दी गई थी और पुलिस वाहन के अंदर खींचा गया और उसी रात जबरन गुंटूर ले जाया गया था.

हिरासत में प्रताड़ित किया गया

विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रेड्डी के साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी.वी. सुनील कुमार, पी.एस.आर. सीतारमणजनेयुलु, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी आर. विजय पॉल और गुंटूर सरकारी अस्पताल की पूर्व अधीक्षक जी प्रभावती के खिलाफ मामला दर्ज किया है.राजू ने एक महीने पहले ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया गया.

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला

विधायक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गुंटूर के नगरमपालम थाने में आईपीसी की धारा 120 बी, 166, 167, 197, 307, 326, 465 और 506 के साथ ही धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामला तीन साल पुराना है, इसलिए पुलिस ने आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. विधायक ने11 जून 2021 को रेड्डी और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Related posts

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई….

Uttarakhand Loksabha

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7000 लोगों को न्योता, सामने आई इनविटेशन कार्ड की तस्वीर

Uttarakhand Loksabha

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने दिया ये आदेश…

Uttarakhand Loksabha