11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
बिहार

बड़े भाई को खाने पर बुलाया, गोली मारी, फिर खुद अस्पताल ले गया… छोटे भाई ने क्यों किया ऐसा?

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर शशि भूषण कुमार पर जानलेवा हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. प्रॉपर्टी के लिए छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को खाने पर घर बुलाकर गोली मार दी गई थी. आरोपी पवन ने अपने तीन साथियों की मदद से शशि भूषण को घर बुलाया, फिर जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया.

कांटी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में प्रॉपर्टी डीलर शशिभूषण श्रीवास्तव उर्फ छोटे को उसके भाई पवन श्रीवास्तव ने अपने घर में बुलाकर खिलाने-पिलाने के दौरान गोली मार दी थी. पोल खुलते ही घटना वाली रात से ही पवन फरार है. पवन की पत्नी सोनी कुमारी उर्फ बबली ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. खून लगा चादर तक धो दिया. हालांकि FSL की टीम ने हाथ में बंधे रक्षा सूत्र में खून का अंश ढूंढ निकाला. सोनी कुमारी और घटना में शामिल दामोदरपुर निवासी दिलीप चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पिस्टल की मैगजीन भी घटनास्थल से जब्त की. हालांकि पिस्टल नहीं मिल पाई.

DSP पश्रिमी अभिषेक आनंद ने दी जानकारी

DSP पश्रिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है. FSL जांच कराने गांव पहुंचे तो घटनास्थल मिल ही नहीं रहा था, तब छोटे भाई पवन के घर पहुंचे. यहां दरवाजे पर ही पुलिस को खून की छीटें दिख गईं. इसके बाद जब पवन की पत्नी को सामने लाया गया तो उसके हाथ में बंधे रक्षा सूत्र में भी खून के अंश FSL को मिल गए. इससे सोनी को पकड़ लिया गया.

गोली लगने से घायल हुआ बड़ा भाई

DSP अभिषेक आनंद ने बताया कि पकड़ी गांव में बीते रविवार की रात गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गया था. घायल को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. घटना के बाद किसी को शक नहीं हो, इसलिए पवन ने बड़े भाई शशिभूषण को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती करवाया. इस बीच पवन की पत्नी सोनी ने उस कमरे के फर्श पर बिखरे खून को पानी से धो दिया. खून सनी चादर को भी धो दिया.

FSL जांच में पकड़े गए आरोपी

पिस्टल को कहीं पर छिपा कर रख दिया, लेकिन घर के बाहर गिरी पिस्टल की दो मैग्जिन पुलिस को मिल गई. स्कूटी पर भी खून के छींटे मिले. इस तरह FSL के एक्सपर्ट की मदद से पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया. DSP ने बताया कि शुरू में घटनास्थल का पता नहीं चला. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया. खून लगे चप्पल से घटनास्थल का सुराग लगा. पुलिस आरोपी पवन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Related posts

तीन बेगमों वाला शौहर लाने जा रहा था चौथी दुल्हनिया, ऐसा क्या हुआ कि करनी पड़ गई तौबा

Uttarakhand Loksabha

गला रेता, पेट फाड़ा… बेटे की चाहत में चाचा ने दी भतीजे की नरबलि, कोर्ट ने दी ये सजा

Uttarakhand Loksabha

बिहार: दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बुलेट में टक्कर, बाइक सवार दो भाइयों की मौत

Uttarakhand Loksabha