8.9 C
Dehradun, IN
January 14, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी का बुडापेस्ट कनेक्शन, पुलिस के हाथ लगे बड़े सबूत!

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के 150 स्कूलों को बम से होने की धमकी की जांच में बड़ी जानकारी सामने आई है. बम रखने की धमकी देने वाले ईमेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भेजे जाने का संदेह है. यह जानकारी इन ई-मेल के आईपी एड्रेस की जांच में सामने आई है. दिल्ली पुलिस अब जल्द ही आगे की जांच के लिए हंगरी की पुलिस से संपर्क करेगी. आईपी ​​​​(इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक डिवाइस को निर्दिष्ट एक विशिष्ट पहचान संख्या है.

बताया जा रहा है कि ई-मेल कथित तौर पर मेल डॉट आरयू सर्वर से भेजे गए थे. मेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं, जिसके बाद बड़े पैमाने पर स्कूलों से बच्चों को निकालने और तलाशी अभियान शुरू हुई थी. हालांकि, जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने धमकी को फर्जी करार देते हुए आगे की जांच शुरू की थी.

लगभग एक ही तरह का मेल फॉर्मेट

स्कूलों को धमकी भरे ईमेल उनके खुलने से ठीक पहले मिले थे. लगभग-लगभग सभी स्कूलों को एक ही तरह का मेल भेजा गया था. कई स्कूलों को मिले मेल की टाइमिंग भी एक जैसी ही बताई गई थी. स्कूलों को धमकी भरे ईमेल की खबर जैसे ही माता पिता को लगी सभी स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े थे.

हालांकि, इस धमकी को बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया, क्योंकि स्कूलों के परिसर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद इंटरपोल के जरिए रूस स्थित मेल सेवा कंपनी मेल डॉट आरयू को चिट्ठी लिखी थी.

लखनऊ में कई स्कूलों को मिली थी धमकी

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. गोमती नगर के विराम खंड में स्थित विबग्योर स्कूल के दफ्तर में मेल भेजकर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. आनन-फानन में जब प्रशासन ने स्कूलों की जांच की तो पता चला कि ईमेल फर्जी है. इस धमकी की जांच यूपी पुलिस कर रही है.

Related posts

CBI केस में भी केजरीवाल को मिलेगा न्याय… AAP को उम्मीद- BJP ने मांगा सीएम पद से इस्तीफा

Uttarakhand Loksabha

दिल्ली: आतिशी के अनशन का चौथा दिन, वजन-BP कम, कीटोन बढ़ा, डॉक्टर ने दी भर्ती होने की सलाह

Uttarakhand Loksabha

काली घटाएं, ठंडी हवाएं…UP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानें 10 राज्यों का मौसम

Uttarakhand Loksabha