11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Loksabha Local and National News in Hindi
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल, फडणवीस के इस्तीफे के बाद गिरीश महाजन होंगे नए डिप्टी सीएम?

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल की खबर आ रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को मनाने की काफी कोशिश की जा रही है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. अगर देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दिया तो महाराष्ट्र में बीजेपी का उपमुख्यमंत्री कौन होगा? ये एक बड़ा सवाल है. सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि अगर देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देते हैं तो संकटमोचक माने जाने वाले बीजेपी नेता गिरीश महाजन को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी में गिरीश महाजन का नाम सबसे आगे चल रहा है. गिरीश महाजन फिलहाल राज्य में बीजेपी के नंबर दो नेता हैं. उन्हें पार्टी के संकटमोचक नेता के तौर पर जाना जाता है. इसके अलावा वह देवेंद्र फडणपीस के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता हैं.

अमित शाह से मिले फडणवीस

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें पार्टी संगठन के लिए उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की है. दिलचस्प बात यह है कि अपनी इसी मांग को लेकर देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर गए हैं.

कल देर रात देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह के सामने आगामी चुनाव की योजना का खाका पेश किया. दिलचस्प बात यह है कि इस मुलाकात के बाद आज फिर अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई.

संगठन को मजबूत करने में जुटेंगे फडणवीस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी राज्य में एक्शन मोड में आ गई है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक बार फिर जनादेश यात्रा निकालने जा रही है. बीजेपी पूरे प्रदेश में जनादेश यात्रा निकालने जा रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जनादेश यात्रा का नेतृत्व करेंगे.बीजेपी पूरे प्रदेश में मंडलवार लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

देवेंद्र फडणवीस राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं. वह राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. इसके अलावा वह गृह मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. देवेंद्र फडणवीस तेजतर्रार नेता हैं. निकट भविष्य में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में बीजेपी को दोबारा हार न मिले इसके लिए अब देवेंद्र फडणवीस भी एक्शन के मूड में हैं. वे राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने की तैयारी में हैं. इसके लिए वे अब सरकार में नहीं रहना चाहते. इसलिए संभावना है कि वह अपनी जिम्मेदारी गिरीश महाजन को सौंप सकते हैं.

Related posts

पुणे पोर्श केस: नाबालिग आरोपी के पिता को मिली जमानत, 19 मई को हादसे में गई थी दो इंजीनियरों की जान

Uttarakhand Loksabha

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच बड़ा दावा…अजित पवार को फंसाने को लेकर अनिल देशमुख को किसने भेजा था हलफनामा?

Uttarakhand Loksabha

शरद पवार को इलेक्शन कमीशन से मिली बड़ी राहत, NCP-SP की शिकायत पर इस चुनाव चिह्न को किया फ्रीज

Uttarakhand Loksabha